12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल से राखी बंधवाने आए युवक का शव पटरी पर मिला

- परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, सिटी थाने में दर्ज कराई शिकायत, निजी होटल में रुका मृतक काउंटर से चाबी लेते हुए सीसीटीवी में दिखा। पुलिस कर रही जांच,

2 min read
Google source verification
भोपाल से राखी बंधवाने आए युवक का शव पटरी पर मिला

भोपाल से राखी बंधवाने आए युवक का शव पटरी पर मिला

इटारसी. भोपाल से इटारसी राखी बांधवाने आए युवक का शव 18 बंगला स्थित रेलवे पटरी पर मिला। सूचना पर परिजन शुक्रवार को सिटी थाने पहुंचे और नाराजगी जताते हुए हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारे को गिरतार करने की मांग की है। मृतक की पहचान ऋतिक नौटन निवासी सैलानी बाबा के पास नाला

मोहल्ला इटारसी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आंशका जताई है कि युवक ने खुदकुशी की होगी या ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। मृतक के पिता राजू कुहरे ने बताया ऋतिक भोपाल के एमपी नगर जोन-2 में नौकरी करता है। उसके पहले पिता शैंलेद्र बचपन में खत्म हो गए थे। उसके बाद उसकी मां से हमने शादी की थी।

मेरी एक बेटी टीना है। बेटा 29 अगस्त की रात 9.30 बजे भोपाल से इटारसी पहुंचा, लेकिन वह घर नहीं आकर होटल में रुका। 30 अगस्त को बहन से मोबाइल पर बात कर होटल का नाम और कमरा नंबर बताकर राखी भेजने का कहा। हालांकि बहन ने राखी बंधवाने घर आने को कहा था, पर वह नहीं आया। राजू ने बताया इस दौरान होटल के काउंटर पर लगे सीसीटीवी में अन्य युवक के साथ कमरे में जाते दिखा। इसके बाद 31 अगस्त को सुबह 8 बजे भोपाल की ओर 18 बंगला के रेलवे ट्रैक पर शव की सूचना पुलिस से मिली।

उधर, बहन टीना भाई और मां बेटे के आने का इंतजार करती रही। अंत में ऋतिक की मौत की खबर पाकर दोनों सदमे में है। पिता राजू, जो रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते हैं ने आशंका जताई कि किसी ने उसकी हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दी होगी, जो कि ट्रेन की चपेट में आने से क्षतविक्षत हो चुकी। परिजनों ने पुलिस से संपूर्ण मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

---

परिजनों ने थाने में आकर अपनी बात रखी है। हम मामले की जांच करा रहे हैं। परिजनों ने मृतक ऋतिक के साथ सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक पर शक जताया है, उससे भी हम पूछताछ कर रहे हैं। लाश का भी पीएम कराया है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही कुछ बता पाएंगे।

गौरवसिंह बुंदेला, थाना प्रभारी