
प्राकृतिक सौंदर्य के मनमोहक दृश्यों का एहसास करा रही मिडघाट से गुजरती वंदेभारत
इटारसी. जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को प्राकृतिक सौंदर्य एवं घाट सेक्शनों के मनमोहक दृश्यों के अनुभव का एहसास करा रही है। भोपाल से इटारसी के बीच मिडघाट सेक्शन पर ये ट्रेन खूबसूरत टर्निंग और इंजीनियरिंग के नायाब पुलों को पार करते हुए यात्रियों को लभा रही है। रानी कमलापति से इटारसी के बीच रात्रि के समय गुजरती वंदेभारत ट्रेन के यात्री मिडघाट पर आकाश में टिमटिमाते तारे एवं चांद की रोशनी के प्राकृतिक सौंदर्य के नज़ारे की सेल्फी ले रहे हैं।
इसी तरह जबलपुर से इटारसी रेलखंड पर सबसे पुराना तवा ब्रिज एवं बागरातवा सुरंग सोनतलाई और बागरातवा स्टेशनों के बीच भी ये दृ्शय नजर आ रहे हैं। इन ब्रिजों एवं सुरंगों का रखरखाव रेलवे के इंजीनियरी विभाग करता है।
वही इटारसी से भोपाल रेलखंड पर बुदनी-बरखेड़ा के अंतर्गत आने वालें घाट सेक्शनों को संरक्षित एवं रखरखाव में रेलवे के इंजीनियरी ने अहम भूमिका निभाई है। इसी रेलवे ट्रैक पर सरपट दौड़ती स्व-चालित सेमी-हाई स्पीड ट्रेन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है।
--
स्लीपर कोच से लेडीज बैग लेकर भाग रहे चोर को आरपीएफ ने पकड़ा
इटारसी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बनारस जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच से एक महिला यात्री का बैग चुराकर भाग रहे आरोपी को आरपीएफ ने हिरासत में लिया। इटारसी जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई अरविंद गौतम व कांस्टेबल देवीदीन तैनात थे। उन्होंने प्लेटफार्म पर आई ट्रेन 12167 एलटीटी-बनारस एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से लेडीज बैग लेकर भागते एक व्यक्ति को देखा। संदेह होने पर उसे रुकने का कहा ,तो वह बैग छोड़कर भागने लगा। स्टाफ की मदद से उसे घेरकर पकड़ा। आरपीएफ कर्मी बैग लेकर कोच में पहुंचे। पूछताछ करने पर एक यात्री ने बैग अपनी पत्नी का होना बताया। वे कुर्ला से मैहर जा रहे थे। यात्री को समझाकर जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। बैग चुराने वाले ने अपना नाम अकील खान पठान निवासी नर्मदापुरम बताया। बैग के साथ 10 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल, घड़ी बरामद की।
Published on:
23 Sept 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
