अब रोज चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, स्टेशन रोड से हटाई गुमठियां, कुछ जगहों पर दुकानदारों से हुई नोकझोंक.
इटारसी. शहर में प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुक्रवार को भी चला। प्रशासन ने दुकाददारों से स्पष्ट कह दिया कि अब रोज अतिक्रमण हटाए जाएंगे। फिर भी वे नहीं मानेंगे, तो सोमवार से उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी। सुबह 10 बजे से ही अधिकारी अमले के साथ आ डटे। शुरुआत रेलवे स्टेशन रोड से की। हनुमान मंदिर के पास रोड पर लगी गुमठियां उठावाई। इसके बाद सिटी थाने तक रोड पर बाधित कर रहे करीबन एक दर्जन गुमठियां, ठेले आदि उठावाकर जब्त करवाएं। इस दौरान कुछ जगहों पर दुकानदारों से हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई है, लेकिन अधिकारियों की सख्ती के कारण कोई बड़ा विरोध सामने नहीं आया।
एसडीएम एमएस रघुवंशी ने बताया कि स्टेशन के सामने गुमटी संचालक निर्धारित जगह से काफी आगे तक सामान रखकर मुख्य सड़क पर यातायात में बाधक बन रहे थे, उन पर कार्रवाई की गई। अभियान में राजस्व, पुलिस और नगर पालिका का अमला शामिल है। इस दौरान रेलवे स्टेशन के सामने कुछ दुकानदार अधिकारियों से बातचीत करने आए, लेकिन मुहिम नहीं रोकी गई।
इसके बाद प्रशासन ने टैगोर स्कूल से तेरहवीं लाइन रोड, पत्ती बाजार से अग्रवाल भवन रोड पर बीच में बैठे सब्जी वालों को भी हटाया। उनको सख्त हिदायत दी गई है। कुछ के चालान बनाए, जब्ती की है। हालांकि अमले के जाते ही कुछ लोगों ने वापस दुकानें लगा ली, वापस एसडीएम ने आकर दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
पार्षद ने जताया विरोध
नपा परिषद की सभा में पार्षद धर्मदास मिहानी ने अभियान का विरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को पूर्व में नोटिस देना चाहिए। इस पर सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि गलती दुकानदारों की है, जोकि हद से अधिक सामान निकालकर रखते हैं। इस पर नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि सामान वापस दिलाने के लिए हम एसडीएम से चर्चा करेंगे।