इटारसी

बच्चे को लेने जा रहा था स्कूल, पर पहुंचने से पहले हो गई मौत

- रेलवे न्यू यार्ड की जर्जर रोड ने ली बाइक सवार राहुल नागाराज की जान।

2 min read
Feb 09, 2023
बच्चे को लेने जा रहा था स्कूल, पर पहुंचने से पहले हो गई मौत

इटारसी। न्यू यार्ड के रेलवे स्कूल पुलिया के पास जर्जर सड़क के गड्ढे ने गुरुवार की सुबह एक पिता की जान ले ली। घटना के समय रामनगर निवासी पिता राहुल नागराज की बाइक समेत पुलिया से नीचे गिरने से अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।


मृतक की मां शकुतंला नागराज लोको शेड में रेल कर्मचारी है। इस हादसे से न्यू यार्ड के निवासी समेत कतिया समाज में रेल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार राहुल अपनी बाइक से 11 बजे के करीब रेलवे स्कूल में अध्ययनरत अपने बच्चे को लेने जा रहा था, तभी स्कूल के समीप मोड़ पर पुलिया के पास सड़क के गहरे गड्ढे से बाइक अनियंत्रित होकर उछलकर बगल में बेशरम के पेड़ों से घिरे नाली में गिर गई। यहां लगे लकड़ी के डंडे से उसका सिर टकरा गया। इससे वह घायल हो गया।


मौके पर जाने वाला राहगीरों ने राहुल को मुखर्जी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार मृतक के सिर और शरीर के हिस्से में काफी चोटें लगी है। रक्तस्त्राव भी अधिक हो चुका था। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे, तभी उसकी मौत हो गई।


मां का रो- रोकर हुआ बुरा हाल


राहुल घर का बड़ा है। उसकी मां शकुंतला और एक छोटा भाई अतुल है। राहुल की शादी हो गई है। उसके तीन माह की एक बेटी और दो बेटे जो कि 1.5 साल और 5 साल का है। राहुल के पास एक फोरव्हीलर था, जिसकी बुकिंग कर वह स्वयं जाता था। राहुल के पड़ोसियों ने बताया कि वह स्वभाव से मिलनसार और हमेशा दूसरों की मदद के लिए आगे रहता है। राहुल के मौत की खबर मिलते ही ड्यूटी पर थी मां शकुंतला का रो- रोकर बुरा हाल है। राहुल के छोटे भाई अतुल नागराज ने पत्रिका को बताया कि रोज सुबह लोको शेड अपनी मां को छोडऩे जाता था। आज भी मां और बच्चे को छोड़कर घर आया। इसके बाद वह बच्चे को लेने स्कूल जा रहा था, पर उससे पहले ये हादसा हो गया।

Published on:
09 Feb 2023 04:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर