
accident
जबलपुर. रंगों के पर्व होली और धुरेड़ी पर अलग-अलग स्थानों पर हुए पांच हादसों से परिजन की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। सबसे हृदय विदारक हादसा खमरिया थाना अंतर्गत डुमना रोड पर आमानाला के पास हुआ। कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार बॉडी बिल्डर मनीष कार में फंसकर 300 मीटर तक घिसटा। मनीष व उसके साथी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आठ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को सडक़ जाम कर प्रदर्शन किया।
दोस्त रोहित रैकवार के साथ घर जा रहा था
खमरिया पुलिस के अनुसार गधेरी निवासी बॉडी बिल्डर मनीष यादव (30) बुधवार रात 11 बजे साथी रोहित रैकवार के साथ शहर से घर लौट रहा था। आमानाला के पास डुमना की तरफ से आ रहे कार (एमपी 20 सीई 5795) चालक ने बाइक को टक्कार मार दी। टक्कर लगने से मनीष का पैर कार के बोनट में फंस गया। वह 300 मीटर तक घिसटता रहा, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका। पैर कटकर अलग होने पर वह छूटा। उसे और रोहित को गम्भीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां मनीष ने दम तोड़ दिया। रोहित की हालत गम्भीर बताई गई है। कार में चालक सहित पांच युवक थे। सभी नशे में थे।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार मनीष यादव परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उस पर पत्नी पूनम, विकलां भाई हसन यादव, दो अविवाहित बहनों सुंदरी व बैईयू, मां कल्लूबाई और पिता बेनी प्रसाद की जिम्मेदारी थी। हादसे के बाद सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह 10 बजे आमानाला के पास सडक़ जाम कर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि डुमना रोड पर शाम होते ही नशे में कार चालक रेस लगाते हैं। यहां पहले भी हादसे हो चुके हैं। उन्होंने पीडि़त परिवार के सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की। जाम की सूचना पर रांझी एसडीएम, सीएसपी रांझी, टीआई खमरिया सहित सिविल लाइंस थाने का बल पहुंचा। पुलिस ने कार के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। दोपहर 12 बजे प्रदर्शन समाप्त हुआ।
-------------------------
डिवाइडर से टकराई बाइक, जीजा-साले की मौत
गढ़ा थाना अंतर्गत मंगलवार रात चौहानी मोहल्ला के पास डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार जीजा-साले घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बाबादीन चौक केंट निवासी हरिशंकर बर्मन (55) साले त्रिपुरी चौक पंडा की मढिय़ा निवासी सुरेश बर्मन (44) के साथ सूपाताल से त्रिपुरी चौक जा रहा थे। चौहानी मोहल्ला के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई। दोनों को मेडिकल में भर्ती कराया गया। बुधवार सुबह 7.30 बजे सुरेश बर्मन और 9 बजे हरिशंकर ने दम तोड़ दिया।
दो बाइक में टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
खितौला थानांतर्गत मरहा गांव के पास मंगलवार को दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। पुलिस के अनुसार खितौला फाटक निवासी रामसुजान कोल साथी नंदू बरकड़े और अशोक कोल के साथ बरा मोहल्ले से अगरिया टिकरिया जा रहा था। बाइक नंदू चला रहा था। मरहा के पास मझगवां की ओर से आ रहे बाइक चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चारों घायल हो गए। टक्कर मारने वाले बाइक चालक को जबलपुर रेफर कर दिया गया। जबकि नंदू सहित अन्य को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। गम्भीर चोट आने से रात में नंदू बरकड़े (30) की मौत हो गई।
------------
बाइक की टक्कर से युवक की मौत
मझौली थानांतर्गत सुहार नदी मोड़ पर मंगलवार दोपहर बाइक चालक ने पीदे से दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आगे जा रहा बाइक सवार सडक़ के किनारे लगे पेड़ से टकरा गया। सिर पर गम्भीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सुहार नदी रोड निवासी शिवम पांडे (18) बाइक एमपी 20 एमआर 3032 से और उसका दोस्त ओमप्रकाश पटेल दूसरी बाइक से सिहोरा जा रहे थे। सुहार नदी मोड़ के पास शिवम की बाइक को बाइक (एमपी 20 एनएल 2080) के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। शिवम बाइक सहित पेड़ से टकरा गया। उसकी मौके पर मौत हो गई।
बाइक सवार को बचाने में कार पलटी, एक की मौत, चार घायल
गोसलपुर थाना अंतर्गत एनएच-30 रामपुर के पास बुधवार दोपहर तीन बजे के लगभग कटनी से जबलपुर आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। एसआई लेखराम पहाड़े ने बताया कि तुलाराम चौक जबलपुर निवासी जैन परिवार कटनी रिश्तेदारी में गया था। दोपहर तीन बजे के लगभग परिवार के लोग कार एमपी 20 सीएच 7099 से लौट रहे थे। दोपहर तीन बजे के लगभग रामपुर गांव के पास आगे जा रही बाइक को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई। कार सडक़ से करीब 10 फुट नीचे जाकर पलट गई।
अस्पताल ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया
कार में तुलाराम चौक जबलपुर निवासी सुभाष जैन (72), उनके छोटे भाई अनिल जैन (55), पत्नी आरती जैन (45), पुत्र अभिषेक जैन (22) और अंजलि जैन (19) गम्भीर रूप से घायल हो गई। सुभाष के सिर में गम्भीर चोटें आई थीं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला और घटना की सूचना गोसलपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जबलपुर रवाना किया। रास्ते में अधिक खून बहने से सुभाष जैन की मौत हो गई। आरती व अंजली की हालत नाजुक बनी हुई है।
कुसनेर गांव के पास कार की टक्कर से दो की मौत, एक घायल
पनागर थाना अंतर्गत कुसनेर गांव के पास बुधवार रात तेज रफ्तार कार चालक ने पहले पैदल राहगीर फिर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार मुढ़ाना पिपरिया गांव निवासी बाबूलाल चौधरी इमलई निवासी मौसी के यहां गया था। वहां से बुधवार रात 10.30 बजे संजू चौधरी और सूरज चौधरी के साथ बाइक से घर लौट रहा था। बाइक सूरज चला रहा था। एनएच-30 से कुसनेर गांव के लिए रोड पार करते समय सूरज और संजू बाइक से और बाबूलाल पैदल रोड पार कर रहा था, तभी सिहोरा की ओर से आ रहे कार (एमपी 20 जीए 1000) के चालक ने पहले बाबूलाल (50), फिर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाबूलाल और बाइक सवार संजू चौधरी (30) की मौत हो गई। सूरज को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार चालक मथुरा किराना दुकान के सामने छोडकऱ भाग गया।
-----------------
बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत
बरेला थाना अंतर्गत पुराना पुल गौर के पास पैदल जा रहे एक वृद्ध को बाइक (एमपी 20 एमजे 9150) के चालक ने टक्कर मार दी। वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। बरेला पुलिस के अनुसार वृद्ध की पहचान रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी गौर निवासी झुमकलाल (62) के रूप में हुई। वे गुलाल खरीदने गए थे। झुमकलाल के नाक और चेहरे पर चोट आई थी। अधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई।
------------------
घायल महिला की मौत
मदन महल थानांतर्गत लिंक रोड पर 11 मार्च को कलारी पुलिया के पास सडक़ हादसे में घायल लालमाटी द्वारका नगर निवासी मनीषा ठाकुर (35) को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां रात में सात बजे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
बाइक की टक्कर से दम्पती घायल
पाटन थानांतर्गत पथरोरा मोड़ पर बुधवार दोपहर दो बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार दम्पती घायल हो गए। पुलिस के अनुसार शिल्पीनगर भेड़ाघाट निवासी भीकम चौधरी पत्नी सुमन और बच्चे के साथ और दूसरी बाइक पर उसके बुआ का लडक़ा राहुल चौधरी पत्नी कल्पना के साथ मीरगंज भेड़ाघाट निवासी रिश्तेदार के घर से कुंवरपुर बजरंगगढ़ जा रहे थे। पथरोरा के पास मोड़ पर बाइक एमपी 20 एमएक्स 4378 के चालक ने राहुल की बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे में राहुल और उसकी पत्नी कल्पना घायल हो गए।
-----------------
हाईकोर्ट चौराहे पर बहकी कार, सिग्नल से टकराई
हाईकोर्ट चौराहे पर घमापुर की ओर से आ रही कार गुरुवार सुबह अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए ट्रैफिक सिग्नल के पोल से जा भिड़ी। हादसे में चालक सहित कार में सवार लोगों को हल्की चोटें आई। हादसे के बाद कार छोडकऱ सवार भाग गए। सीमा विवाद में ओमती और सिविल लाइंस पुलिस समय से नहीं पहुंच पाई और कार सवार क्रेन की मदद से कार ले गए।
Published on:
12 Mar 2020 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
