31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 हजार बेटियों को मिलेगी मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग, अपराधियों को देंगी मुंहतोड़ जवाब

martial arts - Image Source AI

2 min read
Google source verification
martial arts

martial arts

martial arts : बेटियां आत्मरक्षा में सक्षम होंगी तो अपराधियों के हौसले खुद-ब-खुद पस्त हो जाएंगे। इस सोच के साथ शिक्षा विभाग ने जिले के शासकीय स्कूलों की 10 हजार छात्राओं को मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों की छात्राओं को दिया जाएगा। उनकी सुरक्षा और मानसिक मजबूती दोनों पर ध्यान दिया जाएगा। बताया गया कि शासकीय कन्या छात्रावासों में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

martial arts :इन स्कूलों का चयन

चिह्नित स्कूलों में शास. पं. लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट उमावि, सहशिक्षा गढ़ा, रानी दुर्गावती कन्या उमावि गढ़ा, उमावि अधारताल, कन्या उमावि करौंदी ग्राम, कन्या उमावि चेरीताल, कन्या उमावि ब्यौहारबाग, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि, उमावि सिंगौद, उमावि नुनसर सहित शहपुरा, पाटन, तेवर, सुकरी समेत अन्य जगह के स्कूल शामिल हैं।

martial arts :हर स्कूल में एक ट्रेनर

पहले चरण में जिले के 60 शासकीय स्कूलों को चिह्नित किया गया है। प्रत्येक विद्यालय में एक महिला मार्शल आर्ट्स ट्रेनर की नियुक्ति की जाएगी। विभाग ऐसे प्रशिक्षकों की तलाश कर रहा है, जो ब्लैक बेल्ट जैसे उच्चतम योग्यता धारक हों। महिला ट्रेनर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। चिह्नित स्कूलों में अगस्त से नवंबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

martial arts :छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षत किया जाना है। स्कूलों को चिह्नित कर प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। अगस्त से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी