22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल की बहन के साथ 28 साल के मुंहबोले भाई ने किया बलात्कार

10 साल की बहन के साथ 28 साल के मुंहबोले भाई ने किया बलात्कार  

2 min read
Google source verification
rape-11.jpg

boy blackmail young girl, girl committed suicide

जबलपुर। सोमवार को रक्षाबंधन है, जब भाई बहनों को उनकी रक्षा का वचन देंगे फिर वे सगे हों या दूर के रिश्ते में या फिर मुंहबोले भाई। हर हाल में इस रिश्ते को पवित्र ही कहा जाएगा। किंतु कुछ कलयुगी भाई ऐसे भी हैं जो रिश्तों को तार तार कर देते हैं। एक ऐसा ही मामला जबलपुर में सामने आया है। जहां एक मुंहबोले भाई ने छोटी मासूम बहन के साथ न केवल रेप किया बल्कि उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ करता रहता है। राखी पर जब उसके घर जाने की बात आई तो मासूम ने बमुश्किल ये खुलासा किया तो परिजनों के होश उड़ गए।

आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज
10 साल की बालिका से एक साल से बलात्कार कर रहा था 28 साल का मुंहबोला भाई

शहर में एक 10 वर्षीय मासूम ने मां के सामने जो खुलासा किया, उसे सुनकर परिवार के लोग अवाक रह गए। मासूम को पिछले एक वर्ष से पड़ोस में रहने वाला 28 वर्षीय मुंहबोला भाई हवस का शिकार बना रहा था। बेटी की आपबीती सुनकर मां उसे लेकर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।पुलिस के अनुसार बेटी को लेकर थाने पहुंची उसकी मां ने बताया कि उसके पड़ोस में परिवार का करीबी 28 वर्षीय युवक रहता है। वह शादीशुदा है। एक वर्ष पहले उसकी पत्नी मायके गई थी। तब वह बालिका को घर में सफाई कराने ले गया था। मासूम के मुताबिक उसी दौरान उसके साथ उसने बलात्कार किया। फिर एक वर्ष तक उसे जब भी मौका मिलता छेड़छाड़ और बलात्कार करता था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 376 (2 एन), 376 (एबी), 376 (2 च) और पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

मासूम के साथ छेड़छाड़:
इधर संजीवनी नगर क्षेत्र में शुक्रवार रात घर पास खेल रही आठ वर्षीय मासूम के साथ निक्की पटेल ने छेड़छाड़ की। मासूम के चीखने पर आरोपी भाग निकला। मासूम ने मां को बताया। इसके बाद महिला बेटी को लेकर थाने पहुंची।