
MP Board Examination
जबलपुर. ‘10वीं फेल हो या 12वीं फेल। पढ़ाई छोड़ चुके हैं, तब भी चिंता की बात नहीं। घर बैठे मार्कशीट और डिग्री चाहिए, तो नौ से 18 हजार रुपए खर्च करने होंगे।’ हरियाणा स्थित अखिल भारतीय मुक्त विद्यालय से लोगों को घर बैठे पास कराने की गारंटी ली जा रही है। बिना परीक्षा में शामिल हुए और क्लास गए कोई भी मार्कशीट और डिग्री खरीदी जा सकती है। फर्जीवाड़े के तार दमोह से भी जुड़े हैं। फर्जी विद्यालय का प्रचार चाय-पान के टपरे, ऑटो-बस में इश्तिहार चिपकाकर किया जा रहा है।
news facts-
हरियाणा स्थित अखिल भारतीय मुक्त विद्यालय के नाम से बेची जा रही मार्कशीट
नौ हजार में घर बैठे बेच रहे मनचाही डिग्री
बेलखेड़ा निवासी दीपा प्रजापति प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं। हालांकि, वे दसवीं भी पास नहीं थीं। 2017 में कुआंखेड़ा का अमर सिंह मिला। उसने हरियाणा के रोहतक स्थित अखिल भारतीय मुक्त विद्यालय से दसवीं पास कराने का दावा किया। घर बैठे मार्कशीट और डिग्री मिलने की बात कही और नौ हजार रुपए लिए। एक साल बाद दीपा को उसने दसवीं की प्रथम श्रेणी में पास होने की मार्कशीट दी। दीपा ने शासकीय कन्या उमा विद्यालय बेलखेड़ा से 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन किया। सम्भागीय कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आठ जनवरी 2019 को आवेदन निरस्त कर दिया गया। कारण बताया गया कि दीपा ने दसवीं की परीक्षा गैर मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की है।
कई आए सामने -
पावला निवासी सुरेश मेहरा, ज्योति मल्लाह ने 10वीं के लिए, गोपी सेन ने 12वीं के लिए नौ हजार रुपए दिए हैं। क्षेत्र के कुछ लोगों से डीएड, बीएड जैसी डिग्री भी दिलाने के लिए भी अमर सिंह पैसे ले चुका है।
पैसे के साथ ये दस्तावेज लेता है
आठवीं पास की अंकसूची
दो फोटोग्राफ
आधार कार्ड
बैंक का खाता नम्बर।
मार्कशीट में ये है
दीपा की मार्कशीट में स्कूल सेंटर के तौर पर-एमपी/एचडीए/1920158 लिखा है
एनरोलमेंट नम्बर-एबीओएस/10/1921722
सीरियल क्रमांक-181831
रजिस्ट्रेशन नम्बर-एचआर/आरटीके/2014/00795
बेलखेड़ा क्षेत्र से इस तरह की शिकायत मिली है।
- रायसिंह नरवरिया, एएसपी ग्रामीण
Published on:
21 Jan 2019 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
