13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JABALPUR CORONA ALERT : 13 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में पॉजिटिव केस बढ़कर 296 हुए

JABALPUR CORONA ALERT : 13 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में पॉजिटिव केस बढ़कर 296 हुए

2 min read
Google source verification
कोंडागांव जिले में वैश्विक महामारी कोरोना ने दी दस्तक, आईटीबीपी का जवान निकला कोरोना पॉजीटीव

कोंडागांव जिले में वैश्विक महामारी कोरोना ने दी दस्तक, आईटीबीपी का जवान निकला कोरोना पॉजीटीव

जबलपुर . शहर में अनलॉक 1.0 के बाद एक दिन में पहली बार 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें दो परिवार के आठ सदस्य संक्रमित हैं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और एनआइआरटीएच से मिली नूमनों की जांच रिपोर्ट में सभी को कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इससे पहले अनलॉक 1.0 के पहले दिन (1 जून) को 11 और दूसरे दिन 10 संक्रमित मिले थे। गुरुवार को मिले संक्रमितों में एक व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री और अन्य के पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क में होने की बात सामने आई है। नए पॉजिटिव केस के साथ जिले में संक्रमित बढ़कर 296 हो गए हैं। अभी तक 11 संक्रमितों की मौत और 225 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव केस 60 है।

अहमदाबाद से आया युवक
एनआइआरटीएच की जांच में चंदन कॉलोनी हनुमान मंदिर के पीछे रहने वाले 34 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। संक्रमित प्रवासी मजदूर है। 8 मई को अहमदाबाद से शहर आया था।

अस्पताल कर्मी के परिजन भी संक्रमित
गोहलपुर के आजाद नगर में पंप हाउस के पास निवासी और रसल चौक स्थित एक निजी हॉस्पिटल की महिला कर्मी के संक्रमित मिलने के बाद जांच में उसके परिवार के चार और सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें आठ वर्षीय बालक, दस वर्षीय बालिका, 52 वर्षीय महिला और 60 वर्षीय पुरुष शामिल है। महिला कर्मी पूर्व संक्रमित है। वह अस्पताल में जांच के लिए आई एक संक्रमित महिला के सम्पर्क में आने के कारण चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिली थी।

पूर्व संक्रमितों से सम्पर्क
संक्रमितों में एक चांदमारी घमापुर निवासी 32 वर्षीय युवक है। इसकी मां पूर्व में पॉजिटिव गई थी। न्यू शास्त्री नगर अगस्टीन स्कूल के पास निवासी 57 और 61 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। इनका भी पूर्व संक्रमितों से कनेक्शन मिला है। नार्थ सिविल लाइंस रजा कम्पाउंड निवासी एक परिवार की दो महिलाएं और दो पुरुषों की रिपोर्ट भी जांच में पॉजिटिव आई है। ये भी एक पूर्व संक्रमित के सम्पर्क में आए थे।