script14 RSS volunteers and 43 new infected of coronavirus in Jabalpur | जबलपुर में आरएसएस के 14 स्वयंसेवक सहित 43 नए संक्रमित, कोरोना से फिर एक की मौत | Patrika News

जबलपुर में आरएसएस के 14 स्वयंसेवक सहित 43 नए संक्रमित, कोरोना से फिर एक की मौत

locationजबलपुरPublished: Jul 19, 2020 10:42:58 am

Submitted by:

Lalit kostha

जिले में पॉजिटिव 779, सक्रमितों में सात दिन की बच्ची और एक इंजीनियर भी शामिल

 

 

rss.png
rss jabalpur

जबलपुर। शहर में हाईप्रोफाइल शादी के बाद फैला कोरोना का संक्रमण अब कहर बरपा रहा है। शनिवार को रांझी निवासी 71 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई। वृद्ध ने गुरुवार को उपचार के लिए नागपुर ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। मौत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.