
कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक फोटो)
जबलपुर. कोरोना का कहर थमने का नहीं ले रहा। रोजाना सौ-डेढ़ सौ से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है। वहीं मौत का सिलसिला भी अनवरत जारी है। जिले में अब तक 144 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की शाम 6 बजे से रविवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घंटे के दौरान आए 189 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9484 पहुंच गई है। बीते चौबीस घंटे के दौरान दो मरीजों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 144 मरीजों की मृत्यु हुई है।
वहीं एक सुखद बात यह रही कि इन्हीं 24 घंटों के दौरान कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार को 216 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। रविवार को डिस्चार्ज हुए 216 मरीजों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 7968 हो गई है।
ये वही जबलपुर है जहां व्यापारियों ने कोरोना से बचाव के लिए एक मत हो कर दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के खुलने के घंटे कम कर दिए हैं। नागरिकों में से कुछ लोगों को छोड़ दें जो अब भी मास्क नहीं पहन रहे, बाकी जनता भी डरी है।
Published on:
28 Sept 2020 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
