14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 साल की लडक़ी से हुआ बलात्कार, गर्भपात कराने पर मौत

-डेढ़ महीने पहले स्लीमनाबाद रिश्तेदारी में गई किशोरी का हुआ था बलात्कार    

less than 1 minute read
Google source verification
rape

15 year old girl rape in relative homes

जबलपुर. डेढ़ महीने पहले स्लीमनाबाद स्थित रिश्तेदारी में दुष्कर्म की शिकार बनी 15 वर्षीय किशोरी की गर्भपात के चलते शुक्रवार को मौत हो गई। उसे गम्भीर हालत में गुरुवार को रांझी अस्पताल से रेफर करने पर मेडिकल में भर्ती कराया गया था। गर्भपात किसकी अनुमति से कराया गया, ये भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। किशोरी के गर्भपात सम्बंधी प्रकरण की अब तक किसी थाने में जांच शुरू नहीं की गई। सभी एक-दूसरे का प्रकरण बता पल्ला झाड़ रहे हैं।

दुष्कर्म पीडि़त किशोरी की गर्भपात के चलते मौत

जानकारी के अनुसार किशोरी खमरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। जून में वह सीहोरा रिश्तेदारी में गई थी। वहां से नवविवाहिता रिश्तेदार के साथ वह स्लीमनाबाद गई थी। वहां एक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया था। इस प्रकरण में किशोरी की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। किशोरी गर्भवती हो गई, तो 13 जुलाई को उसका परिजन ने निजी चिकित्सक के यहां गर्भपात करा दिया। गुरुवार को उसकी हालत अधिक रक्तस्राव से बिगड़ी, तो परिजन रांझी अस्पताल से रेफर होने पर मेडिकल लेकर पहुंचे। वहां गायनिक विभाग में शुक्रवार दोपहर दो बजे उसकी मौत हो गई। शनिवार को उसका पीएम होगा।

रांझी अस्पताल या मेडिकल से किशोरी के गर्भपात कराए जाने सम्बंधी रांझी या खमरिया थाने में रिपोर्ट नहीं पहुंची है। रिपोर्ट आने पर जांच कराएंगे कि किशोरी का गर्भपात कहां और किसी अनुमति से कराया गया।

- धर्मेश दीक्षित, सीएसपी रांझी

किशोरी के गर्भपात से मौत मामले की जानकारी मांगी गयी है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।
- अमित सिंह, एसपी जबलपुर