जबलपुर। रक्षा मंत्रालय की खमरिया में स्थित लॉन्ग प्रूफ रेंज में 0 डिग्री पर अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप का परीक्षण। निजी क्षेत्र की रक्षा कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड द्वारा मेक इन इंडिया के तहत तोप का निर्माण किया गया है। तोप से अलग अलग डिग्री पर कई राउंड फायर किए गए।