नवरात्र पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने जबलपुर से चित्रकूटधाम तक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी मैहर होकर चलेगी। मेला स्पेशल गाड़ी 01703/01704 आठ से 22 अप्रैल तक चलेगी। 16 कोच की यह ट्रेन जबलपुर से रोज सुबह 5.15 बजे प्रस्थान कर सुबह 11.50 बजे ओहान पहुंचेगी। वापसी में ओहान से दोपहर पौने दो बजे रवाना होकर रात 9.40 बजे जबलपुर आएगी। ट्रेन को अधारताल, देवरी, गोसलपुर, सिहोरा रोड, डुंडी, स्लीमनाबाद, निवार, कटनी, पटवारा, झुकेही, पकरिया रोड, अमदरा, भदनपुर, मैहर, ऊंचेहरा, लगरगवां, सतना, सगमा, जैतवार, खुटेहा, चितहरा, मझगवां, टिकरिया, मारकुंडी, बारामाफी, बांसा पहाड में स्टॉपेज दिया गया है।