23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलवा कर फायर करने वाले 19 आरोपी गिरफ्तार

फॉलोअप-पुलिस ने चार वाहन सहित, एक बंदूक, कट्टा, 11 कारतूस सहित बेसबाल के डंडे आदि जब्त किए-एएसपी ग्रामीण ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, आरोपी गए जेल

2 min read
Google source verification
Balwa

Balwa

जबलपुर। बेलखेड़ा थानांतर्गत बरपटी तिराहे पर शनिवार देर रात हुए विवाद मामले में पुलिस ने गिरफ्तार 19 लोगों के खिलाफ बलवा-फायरिंग का मामला दर्ज किया। आरोपियों के कब्जे से चार कार, एक बंदूक, एक कट्टा, 11 कारतूस सहित बड़ी संख्या में बेसबॉल के डंडे जब्त किए। पूरा विवाद गांव के सरपंच और सिकमी पर खेत लेकर मटर की बुवाई करने वाले पीडि़त द्वारा खेत की सिंचाई में रोड पर पानी फैलने को लेकर हुई कहासुनी को लेकर हुआ। रविवार को घटनास्थल का एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने भी निरीक्षण किया और मामले की जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार सुदंरादेही निवासी भूपेंद्र सिंह लोधी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने बरपटी में धर्मेंद्र लोधी की पांच एकड़ खेती सिकमी पर लिया है। उसमें मटर लगाया है। सिंचाई के चलते रोड पर पानी चला गया था। रोड पर कीचड़ को लेकर सरपंच जगदीश पटेल से कहासुनी हुई थी। रात पौने नौ बजे नौकर राकेश उर्फ रक्कू गौंड ने फोन पर बताया कि 30-40 की संख्या में चार पहिया वाहनों से कुछ लोग आए हैं और धमकी दे रहे हैं। तब उसने डायल-100 पर सूचना दी और स्वयं खेत के लिए पहुंचा। उसी समय मौके पर बेलखेड़ा, पाटन व शहपुरा पुलिस भी पहुंची और घेराबंदी कर चार वाहनों में सवार 19 लोगों को गिरफ्तार किया।
ये हुए गिरफ्तार-
वाहनों में सवार गोटेगांव निवासी राममिलन पटेल बंदूक व नौ कारतूस के साथ मिला। वह लाइसेंस की छाया प्रति लिए था। वहीं दीपक पटेल कट्टा व कारतूस के साथ मिला। अन्य लोगों में गोटेगांव निवासी राजाराम यादव, शिवम चौबे, राहुल बिलवार, प्रहलाद सिह पटेल, संजय पटेल, राजेश पटेल, यशवंत उर्फ मण्टू पटेल, रवि मेहरा, आमिर खान, विपिन नौरिया, नरेश पटेल, देवेन्द्र दोहैय्या, गुलशन कुमार चंदोरिया, आकाश पटेल, शुभम रघुवंशी, मोहित कहार, अमन नौरिया शामिल हैं। चारों वाहनों में बेसबॉल व डंडे रखे हुए थे। पुलिस ने चारों कार एमपी 20 सीडी 1059 सहित तीन वाहन जब्त करते हुए धारा 147, 148, 149, 294, 506, 336, भादवि सहित 25/27, 30 आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया।