17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले इतने मरीज

-कोरोना मरीजों की संख्या 6 हजार के करीब

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

जबलपुर. जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब तो लगभग रोजाना दो सौ के करीब पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं। आलम यह कि अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 6 हजार के करीब पहुंचने को है। लेकिन एक अच्छी बात है कि इसमें से चार हजार से कुछ ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं चिंता की बात है कि सौ से ज्यादा लोगों की जान भी इस दौरान चली गई।

अब पिछली रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 192 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक व्यक्ति की जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी और निजी अस्पतालो को मिला कर 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसे लेकर लोगों में भय व्याप्त है। वैसे जिले में अब तक ऑन रिकार्ड 104 लोगों की मौत हुई है। अब तक कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 5 हजार 708 हो गई है जबकि अब तक 4 हजार 206 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमितों के बीच जहां टेस्टिंग की गति पहले से धीमी हुई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय करते हुए फीवर क्लीनिक प्रतिदिन रात 8 बजे तक खोलने का फैसला किया है। इन फीवर क्लीनिक में कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रत्नेश कुरारिया ने बताया कि ऐसे नागरिक जो सर्दी-खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित हों अथवा कोरोना के अन्य जाहिरा लक्षण सामने आ रहे हों, वे सुबह आठ से रात आठ बजे तक फीवर क्लीनिक में जांच करवा सकते हैं। प्रत्येक फीवर क्लीनिक में चिकित्सक तैनात कर दिए गए हैं।