5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL सट्टा बाजार : इस शहर में लगा रहे लाखों के दांव, लखपति बने कई

IPL सट्टा बाजार : इस शहर में लगा रहे लाखों के दांव, लखपति बने कई  

2 min read
Google source verification
1xBet, dream11, My 11 Circle

1xBet, dream11, My 11 Circle

बलपुर . शहर में क्रिकेट सट्टे का काला कारोबार चलाने वाले बुकियों ने आइपीएल शुरू होते ही अपने ठिकाने बदल लिए हैं। कोई दूसरे प्रदेश में पहुंच गया, तो कोई आसपास के जिलों से शहर में सट्टा ऑपरेट कर रहा है। उधर, आसपास के शहरों और प्रदेशों के बुकियों ने शहर को अपना ठिकाना बना लिया है। पिछले कुछ माह में ऐसे मामले सामने आए हैं।इसमें दूसरे शहर और प्रदेशों के बुकियों को पकड़ा गया। जिले में सटोरिए रोजाना करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे कर रहे हैं, लेकिन पुलिस चंद छोटे बुकियों पर ही कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रही है।

शहर में स्थिति
शहर में बड़े बुकी: 50
शहर में छोटे बुकी: 500
बुकियों के गुर्गे: 1500
रोजाना धंधा: 40 से 50 करोड़

किराए के फ्लैट से धंधा

आइपीएल शुरू होते ही बुकियों ने शहर में फ्लैट, मकान और ड्यूप्लेक्स किराए पर ले लिए हैं। बड़े बुकी शहर के होटलों में बदल-बदल कर कमरा ले रहे हैं। मोबाइल ऐप और उसका आईडी पासवर्ड होने के कारण कई बुकी कार से भी यह धंधा संचालित कर रहे हैं। आइपीएल शुरू होने के बाद हवाला का धंधा करने वालों की भी पौबारह हो गई है। आइपीएल में जीती या हारी गई बड़ी रकम हवाला के जरिए एक शहर से दूसरे शहर और दूसरे देशों तक भेजी जा रही हैं। छोटी रकम का ट्रांजेक्शन मोबाइल वॉलेट से किया जा रहा है।

रायपुर निवासी दीपेश धनवानी ने तीन फ्लैट किराए से लिए थे। वहां झारखण्ड, बिहार और छत्तीसगढ़ से आए 11 गुर्गो को उसने काम पर रखा था, जो क्रिकेट का सट्टा लिखते थे। ग्वारीघाट पुलिस ने आरोपियों से 67 मोबाइल जब्त किए थे।

शहडोल के सटोरिए नज्जिल खान ने समता कॉलोनी में एक मकान किराए पर लिया था। जहां उसके गुर्गे शहडोल निवासी गुलाम खान और रीवा निवासी शिवकुमार कुशवाहा क्रिकेट का सट्टा लिखते थे। गोहलपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

एडवांस, फिर मिल रही लाइन

बुकी ऐप, आइडी और लाइन देने के पहले सट्टा खेलने वालों से एडवांस जमा करा रहे हैं। यह पूरा लेनदेन ऑनलाइन हो रहा है। जो जीत जाता है, उसे सोमवार के सोमवार जीती गई रकम दी जाती है।

आइपीएल में सट्टा लिख रहे बुकियों पर पुलिस की नजर है। क्राइम ब्रांच साइबर सेल के साथ फील्ड पर टीमें काम कर रही हैं। गोहलपुर, संजीवनी नगर और कोतवाली पुलिस द्वारा सट्टा लिखने वालों को पकड़ा गया है।

समर वर्मा, एएसपी, क्राइम ब्रांच