28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2020 में 20-20% के आकर्षक डिस्काउंट एंड ऑफर्स की बहार

- जबलपुर में नए साल में शहर की शॉप्स और ऑनलाइन स्टोर में लोगों को मिल रहे हैं कई लुभावने ऑफर्स

less than 1 minute read
Google source verification
20-20% discount

20-20% discount

जबलपुर. शहरवासी शॉपिंग क्रेजी हैं। उन्हें बस शॉपिंग का बहाना चाहिए। क्योंकि मौका मिलते ही वे शॉपिंग के लिए अलग-अलग जोन पर निकल पड़ते हैं। इन दिनों इसी तरह का शॉपिंग मेनिया नए साल को लेकर लोगों पर नजर आ रहा है। इसके चलते ईयर 2020 में लोगों को 20-20 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर्स शहर के स्टोर और ऑनलाइन मार्केट में दिया जा रहा है।
शॉपकीपर्स की यह लुभावनी और आकर्षित करने वाली तकनीक से हर कोई स्टोर की ओर खींच रहा है, जहां उन्हें मनपसंद ब्रांड में अट्रैक्टिव ऑफर्स मिल रहे हैं। ब्रांडेड आइटम्स पर अधिक डिस्काउंटईयर 2020 लोगों के लिए शुरुआत से ही अट्रैक्शन में रहा है। ऐसे में शहर के मार्केट में इस बात को देखते हुए मौके को गेन करने के पॉलिसी भी मार्केट में नजर आ रही है। नए साल के लिए ब्रांडेड आइटम्स में डे्रसेज के साथ, कॉस्मैटिक्स, डेकोरेशन, प्रापर्टी आदि पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। कस्टमर्स के अट्रैक्शन के लिए शहर के शॉपकीपर्स का कहना है कि वैसे तो हर फेस्टिवल के टाइम पर कस्टमर्स के अट्रैक्शन के लिए ऑफर्स दिए जाते हैं, लेकिन इस बार ईयर 2020 को देखते हुए खासतौर न्यू ईयर स्पेशल ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं सिटी मार्केट के साथ लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग में भी खास तरह के डिस्काउंट मिल रहे हैं।
वूलन आइटम्स पर ऑफर्स शहर में इन दिनों कपड़ों का मार्केट काफी हद तक गरमाया हुआ है। हर कहीं सिर्फ वूलन आइटम्स की सेल ही नजर आ रही है। इसके चलते वूलन के ब्रांडेड स्टोर्स और आइटम्स पर ही ऑफर्स मिल रहे हैं।
इसमें लोगों को 20 से 40 परसेंट का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इनमें मिल रहा डिस्काउंट - इलेक्ट्रॉनिक - मोबाइल - गैजेट्स - ड्रेसेज- डेकोरेटिव आइटम्स - प्रॉपर्टी

Story Loader