
2021 horoscope
जबलपुर। मेष, वृष, मिथुन,कर्क, सिंह समेत सभी 12 राशियों के लिए वर्ष 2021 महत्वपूर्ण है। नक्षत्रों की दशा और ग्रहों की चाल सभी राशियों को प्रभावित करेगी। ये साल जॉब, करियर, दांपत्य जीवन, शिक्षा, बिजनेस और धन के मामले में बड़े उलटफेर लेकर आएगा। जहां कुछ राशियों पर ये साल मालामाल करने आएगा, वहीं कुछ को चिंता और तनाव के बीच संघर्ष करने की सीख भी देगा। ज्योतिषाचार्य सचिनदेव महाराज के अनुसार साल 2021 में कोरोना से उबरने का बल मिलेगा, आर्थिक स्थितियों को लेकर जो प्रयास किए गए हैं वे फलीभूत होंगे। दाम्पत्य जीवन और प्रेम संबंधों में नयापन देखने मिलेगा। सभी 12 राशियों के जातकों को नया साल कुछ न कुछ सीख और जीवन संघर्षों से अवगत कराने वाला है। अतिविश्वास से बचने के साथ आत्मबल पर जोर देने वालों को ये साल बहुत कुछ देगा। वहीं कामचोरी करने वाले इस साल में नुकसान उठाएंगे। परिवार व समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए सहज बनने से ही काम होगा, अन्यथा प्रतिष्ठा धूमिल हो सकती है। आइए पंडित जी से जानें कैसा रहेगा साल 2021....
Published on:
29 Dec 2020 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
