
MLA : Report of Sirmaur MLA also negative
जबलपुर . शहर में कोरोना को मात देने वाले संक्रमितों की संख्या 250 हो गई है। सोमवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती 4 और सुख सागर कोविड केयर सेंटर में भर्ती दो कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। इसमें मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती तीन संक्रमित 17 दिन की आइसोलेशन अवधि पूरी होने पर घर लौट गए। साथ ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती प्रेम सागर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले व्यक्ति को 7 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया है। सुख सागर में भर्ती सिहोरा तहसील के ग्राम टिकरिया निवासी दो व्यक्तियों को नई गाइडलाइन के अनुसार डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें 7 दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किया गया है। सोमवार को स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए छह लोगों के साथ जिले में अब कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 250 हो गई है। कोरोना के एक्टिव केस 55 रह गए हैं।
वाईफाई सुविधा उपलब्ध
सुख सागर कोविड केयर और कवारंटीन सेंटर में संक्रमित, संदिग्ध और स्टाफ को मोबाइल नेटवर्क प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा। सेंटर में वाईफाई सेवा शुरू कर दी गई है।
Published on:
16 Jun 2020 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
