19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

253 युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए बढ़ाए कदम, ट्रेनिंग लेने के बाद सीमाओं पर होंगे तैनात

जबलपुर: भर्ती कार्यालय से तीसरा बैच 26 को जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification

जबलपुर। मातृभूमि की रक्षा की कसम खाकर युवा अग्निवीर अग्निपथ पर निकल पडे़ हैं। सेना भर्ती कार्यालय से अग्निवीरों के पहले दो बैच शनिवार को रवाना हुए। ये युवा देश के सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेनिंग लेने के बाद सीमाओं पर तैनात होंगे। 26 दिसंबर को तीसरा बैच भेजा जाएगा।

हेडक्वार्टर मध्यभारत एरिया जबलपुर से पहले और दूसरे बैच के रूप में 253 युवाओं का बैच प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया है। इसी प्रकार तीसरे बैच में 161 अग्निवीर शामिल रहेंगे। कुल 414 युवाओं को देशभर में संचालित सेना के 27 रेजिमेंटल सेंटर में छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें उन्हें हर परिस्थति में रहने के लिए तैयार किया जाएगा।

ट्रेनिंग के बाद ये सभी युवा अग्निवीर बन जाएंगे। इसके बाद देश की सीमाओं पर दुश्मन पर नजर रखने और उनकी हरकतों का करारा जवाब भी देंगे। इन युवाओं ने भर्ती रैली में शामिल होकर लिखित परीक्षा पास की है। सफल उम्मीदवारों को भर्ती कार्यालय से ज्वॉइनिंग लेटर भेजा गया था। इसमें उनके सेंटर के नाम व अन्य तमाम जानकारियां भी थी। जो युवा तय अवधि तक भर्ती कार्यालय पहुंचे, उन्हीं में अलग-अलग बैच तैयार कर रवाना किए गए हैं।

युवाओं में उत्साह

बैच की रवानगी से पहले सभी युवा भर्ती कार्यालय में एकत्रित हुए। सभी के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। सभी को ज्वॉइनिंग लेटर दिया गया। मध्यप्रदेश से पहला बैच महू से 22 दिसंबर को भेजा गया है।