
40 किलो गांजा संग तीन गिरफ्तार, कार में छिपा कर ला रहे थे गांजा
जबलपुर. नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान जबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने 40 किलो गांजा की तस्करी के आरोप में माल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल का कहना है कि शुक्रवार रात सूचना मिली कि मंडला की ओर से कार में गांजा छिपा कर शहर लाया जा रहा है। इस पर बरेला टीआइ सुशील चौहान के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई। टीम को शुक्रवार की रात सूचना मिली कि कार में तीन लोग गांजा लेकर मंडला से शहर की ओर आ रहे हैं। सूचना पर बीटीआइ स्कूल के सामने घेराबंदी कर कार को रोक कर उनसे पूछताछ की गई तो चालक सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नटवारा शहपुरा निवासी वीरेंद्र राजपूत (25) बताया। वहीं उसके साथ के दो अन्य साथियों ने अपना नाम गुंदरई बेलखेड़ा निवासी शुभम सेन (25) और खैरी पाटन निवासी विकास सिंह ठाकुर (20) बताया।
खांडेल के अनुसार कार की तलाशी ली गई तो चालक की तरफ के दरवाजे में पेंचकस मिला, पेंचकस से कार के दरवाजे के पल्ले के नट खोले गए तो उसमें 6 पैकेट, बगल के गेट को खोला तो उसमें भी 6 पैकेट मिले। वहीं पीछे की सीट को ऊपर उठाकर देखा, तो उसमें भी 8 पैकेट गांजा मिला। इसके अलावा पैर रखने के स्थान में कालीन बिछा था। कालीन उठाया गया तो उसमें भी नट लगे थे। नट खोलने पर चैम्बर में 10 पैकेट गांजा मिला। वहीं पीछे की डिक्की वाले गेट के पल्ले में 5 पैकेट गांजा मिला। ऐसे कुछ 47 पैकेट गांजा मिला, जिसका तौल करने पर 40 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त किया गया। आरोपियों ने बताया कि वह बिलासपुर से गांजा लेकर आ रहे थे।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी सीएसपी और टीआइ को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपितों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
13 Mar 2021 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
