
accounts,zodiac,Ujjain,farmer,rupees,support price,nagda,
जबलपुर. शहर के कपड़ा कारोबारी ने व्यापार बढ़ाने के लिए दोस्त से 30 लाख रुपए उधार लिए। रुपए वापस करने की बारी आई तो कारोबारी उधार लेने की बात से मुकर गया। स्थानीय व्यापारियों की समझाइश के बाद उसने रुपए लौटाने का वादा किया। उसने अपने बेटे के एकाउंट के तीन चेक दोस्त को दिए। हस्ताक्षर का मिलान नहीं होने से तीनों चेक बाउंस हो गए। इसके बाद उसने कारोबारी और उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
ये है मामला
कोतवाली पुलिस के अनुसार बड़ा फुहारा निवासी जेके जैन (79) ने शिकायत दर्ज कराई कि बड़ा फुहारा स्थित समैया कलेक्शन के संचालक राजेश समैया और उसका बेटा राज समैया उसके पड़ोसी हैं। राजेश ने व्यापार के विस्तार के लिए उनसे रुपए मांगे थे। इस पर उन्होंने और उनकी पत्नी ने अलग-अलग तारीख में ढाई साल में 30 लाख रुपए दिए। दिसम्बर 2018 में हिसाब-किताब के बाद राजेश समैया ने 10-10 लाख रुपए के तीन चेक जेके जैन को दिए। जैन ने 17 जनवरी, 22 जनवरी और 28 जनवरी 2019 को अपनी पत्नी के एकाउंट में चेक जमा किए। चेक पर किए गए हस्ताक्षर का मिलान नहीं होने के कारण वे बाउंस हो गए। जानकारी लेने पर पता चला कि राजेश समैया ने जो हस्ताक्षरित चेक दिए थे, वे उसके बेटे राज समैया के एकाउंट के थे। राजेश और राज समैया द्वारा आपराधिक षड्यंत्र पर कूटरचित चेक देने पर जैन ने पुलिस में शिकायत की। रिपोर्ट पर राजेश और राज के खिलाफ धारा 420, 406, 409, 467, 468, 471, 120-बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
Published on:
14 Jun 2019 01:00 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
