
accident
जबलपुर। शहर में मंगलवार को पनागर, अधारताल और माढ़ोताल में तीन सडक़ हादसों में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। पनागर में बाइक को टक्कर मार कर मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गया। वहीं अधारताल में ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि माढ़ोताल के कटंगी बायपास पर पैदल जा रहे युवक को चार पहिया ने कुचल दिया। तीनों ही प्रकरणों में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पनागर पुलिस के अनुसार बायपास पर मुडिय़ा गांव के पास सुबह 10.30 बजे मजदूरी करने बाइक से निकले इसी गांव के शेखर बर्मन (25) को कुसनेर की ओर जा रहे लकड़ी लोड मिनी ट्रक एमपी 20 जीए 6301 ने टक्कर मार दी। हादसा उस समय हुआ जब रोड किनारे गांव के दोस्तों से बात कर शेखर बाइक से सडक़ पार कर रहा था। हादसे में शेखर बर्मन की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गया। हादसे में चालक सहित मनोज कुशवाहा, राहुल गोङ्क्षटया व मनोज पटेल घायल हो गए। ग्रामीणों ने हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सभी को मेडिकल में भर्ती कराया गया।
ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल
अधातराल पुलिस के अनुसार कृषि कॉलेज के सामने सुबह 11 बजे तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार हनुमानताल निवासी प्रदीप चौधरी (30) और उसका बहनोई शिवकुमार चौधरी घायल हो गए। दोनों महाराजपुर बायपास के लिए निकले थे। दोनों को मेडिकल पहुंचाया गया। जहां प्रदीप चौधरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
चार पहिया वाहन ने मजदूर को कुचला-
माढ़ोताल पुलिस के अनुसार कटंगी बायपास पर सोमवार की रात चार पहिया वाहन ने महंगवा निवासी राजू चढ़ार (35) को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह शहर में काम कर घर पैदल लौट रहा था। हादसे के बाद चार पहिया वाहन लेकर चालक भागने में सफल रहा।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल
सिहोरा-मझौली रोड पर कनाडी नदी के पास मंगलवार रात करीब नौ बजे के लगभग ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सिहोरा निवासी रिंकू बर्मन (24) चचेरी बहन शिवानी और सुकमा बर्मन (47) के साथ गुरुजी गांव गया था। लौटते समय ये हादसा हुआ। कनाडी नदी पर ट्रक ने पहले बाइक सवार राम मनोहर त्रिपाठी (50) व सुनील बर्मन (26) को टक्कर मारी। फिर उनकी बाइक रिंकू बर्मन की बाइक से टकरा गई। हादसे में सुकमा बाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल रेफर कर दिया गया।
Published on:
20 May 2020 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
