13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरगी बांध : फुल लोड पर चल रही टरबाइन, रोज 45 मेगावाट बिजली का उत्पादन

इस साल अब तक बरगी जलाशय लबालब  

less than 1 minute read
Google source verification
bargi dam gate open

bargi dam gate open

जबलपुर . बारिश थमने के चार माह बाद भी बरगी बांध लबालब है। प्राकृतिक जलाशयों में भी भरपूर पानी होने के कारण लगातार बिजली का उत्पादन हो रहा है। यहां लगी टरबाइन फुल लोड (एक मिनट में 166.7 बार) पर चल रही है। बिजली यूनिट से प्रतिदिन 45 मेगावाट जल विद्युत का उत्पादन हो रहा है। बरगी बांध का अधिकतम जलस्तर 422.76 मीटर है। बारिश थमने के बाद से अब तक जलस्तर महज 1.86 मीटर कम हुआ है। बरगी बांध का वर्तमान जलस्तर 420.90 मीटर है। बारिश के सीजन में डैम के जलग्रहण क्षेत्र में पर्याप्त बारिश होने से कई बार गेट खोले गए थे।

नहर में छोड़ रहे 35 क्यूमेक पानी
बरगी जलाशय में पर्याप्त पानी होने के कारण फसलों की सिंचाई के लिए नहर के माध्यम से 35 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। एसई अजय सूरी ने बताया कि डैम में अभी भी प्रचुर मात्रा में पानी है। बरगी बांध में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ गई है। नए साल पर प्रतिदिन करीब 200 से 250 पर्यटक पहुंंच रहे हैं। सैलानी यहां रिसोर्ट में घूमने-फिरने का लुत्फ लेने के साथ क्रूज की भी सवारी कर रहे हैं। जानकारों के अनुसार जनवरी माह के अंत तक सैलानियों का आना जारी रहेगा।

बरगी बांध
422.76 मीटर है अधिकतम जल स्तर
407.55 मीटर है न्यूनतम जलस्तर
420.90 मीटर है वर्तमान जल स्तर