26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पेशल बनाकर जबलपुर से चलेंगी पांच जोड़ी ट्रेनें, दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस को भी हरी झंडी मिली

पश्चिम मध्य रेलवे का यात्रियों के पक्ष में बड़ा फैसला

less than 1 minute read
Google source verification
special train

special train

जबलपुर। लॉकडाउन के बाद अनलॉक में मिल रही सुविधाओं की बढ़ोत्तरी लगातार हो रही है। इसी क्रम में रेलवे द्वारा कोरोना को ध्यान में रखते हुए सावधानी पूर्वक यात्रा कराने के उद्देश्य से समय समय पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में अब पांच ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने का फैसला लिया गया है। जिसमें लाखों यात्रियों को फायदा पहुंचेगा। साथ ही दुर्ग से भोपाल होकर अमरकंटक जाने वाली ट्रेन को भी पमरे ने हरी झंडी प्रदान कर दी है। इनकी समय सारणी बहुत जल्द घोषित कर दी जाएगी।

रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को कई ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इसमें जबलपुर रेल मंडल की चार ट्रेनें शामिल हैं। वहीं जबलपुर से गुजरने वाली दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दे दी है। ये स्पेशल ट्रेन के रूप मेंं चलेंगी। गाड़ी संख्या 01447/01448 जबलपुर हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 01464/01463 जबलपुर सोमनाथ जबलपुर वाया इटारसी, गाड़ी संख्या 01465/01466 जबलपुर सोमनाथ जबलपुर वाया बीना, गाड़ी संख्या 02187/02188 जबलपुर सीएसएमटी जबलपुर गरीबरथ, गाड़ी संख्या 02853/02854 भोपाल-दुर्ग-भोपाल अमरकंटक व गाड़ी संख्या 05205/05206 जबलपुर लखनऊ जबलपुर ट्रेन शामिल हैं। अमरकंटक एक्सप्रेस एक अक्टूबर से पूर्व समय के अनुसार चलाई जाएगी। अन्य ट्रेनों की समय सारिणी जल्द आ सकती है।

रेलकर्मियों की प्रोफाइल में मिली गलतियां

रेल मंडल जबलपुर के करीब 17 हजार और जोन के करीब 48 हजार रेलकर्मियों की प्रोफाइल को ऑनलाइन करने के लिए रेलवे की ओर से लागू ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट सिस्टम यानि एचआरएमएस मॉडयूल में गलतियां सामने आने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने आदेश जारी कर कार्मिक विभाग के जिम्मेदार स्टाफ को फटकार लगाई है। उन्होंने पैनल बनाकर प्रोफाइल साथ अपडेट करने के निर्देश जारी किए हैं।