25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपपुर से कार में ला रहे थे 6 किलो गांजा, दम्पती सहित तीन गिरफ्तार

-पनागर पुलिस ने दबोचा, गिरफ्त में आयी युवती ओडि़शा में भी पूर्व हो चुकी है गिरफ्तार  

less than 1 minute read
Google source verification
ganja1.jpg

Ganja smuggler arrested in Panagar

जबलपुर। पनागर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गुरुवार को कस्बे के शासकीय अस्पताल के पास वाहन चैकिंग के दौरान यूपी नम्बर की कार यूपी 65 सीपी 9109 को रोका। कार में एक युवती सहित तीन लोग थे। कार की तलाशी में छह किलो गांजा जब्त किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार भी जब्त कर लिया।

IMAGE CREDIT: patrika

पनागर टीआई आरके सोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार को रोका गया था। कार में सवार पनागर अस्पताल का रहने वाला शुभम दुबे, साथी वाराणसी यूपी निवासी धर्मेंद्र कुमार चौबे और बरनू तिराहा गोसलपुर निवासी भावना तिवारी उर्फ लाली के साथ मिला। पूछताछ में पता चला कि कार धर्मेंद्र चौबे के पिता के नाम पर है। उसने भावना तिवारी से मंदिर में शादी कर चुका है। वे अनूपपुर से गांजा ला रहे थे। भावना पूर्व में ओडि़शा में गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस आरोपियों से पूरे नेटवर्क को लेकर पूछताछ में जुटी है।