
Ganja smuggler arrested in Panagar
जबलपुर। पनागर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गुरुवार को कस्बे के शासकीय अस्पताल के पास वाहन चैकिंग के दौरान यूपी नम्बर की कार यूपी 65 सीपी 9109 को रोका। कार में एक युवती सहित तीन लोग थे। कार की तलाशी में छह किलो गांजा जब्त किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार भी जब्त कर लिया।
पनागर टीआई आरके सोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार को रोका गया था। कार में सवार पनागर अस्पताल का रहने वाला शुभम दुबे, साथी वाराणसी यूपी निवासी धर्मेंद्र कुमार चौबे और बरनू तिराहा गोसलपुर निवासी भावना तिवारी उर्फ लाली के साथ मिला। पूछताछ में पता चला कि कार धर्मेंद्र चौबे के पिता के नाम पर है। उसने भावना तिवारी से मंदिर में शादी कर चुका है। वे अनूपपुर से गांजा ला रहे थे। भावना पूर्व में ओडि़शा में गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस आरोपियों से पूरे नेटवर्क को लेकर पूछताछ में जुटी है।
Published on:
21 Aug 2020 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
