17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

74 साल के कमरुद्दीन ने दो साल की मासूम से किया दुष्कर्म, दर्द से कराहती बच्ची ने खोला राज

74 साल के कमरुद्दीन ने दो साल की मासूम से किया दुष्कर्म, दर्द से कराहती बच्ची ने खोला राज

less than 1 minute read
Google source verification
rape.png

kamruddin khan rape

जबलपुर। रिश्ते विश्वास की नींव पर टिके होते हैं। ये विश्वास ही है जो परायों को भी अपना और अपनों को पराया बना देता है। ऐसे ही एक विश्वास ने दो साल की मासूम को जिंदगी भर का दर्द दे दिया है। बच्ची जिसे नाना कहती थी, उसने ही मासूम के साथ दुष्कर्म करते हुए रिश्तों को तार तार कर दिया है। दर्द से कराहती बच्ची ने जब अपने परिजनों को ये बात बताई तो उनकी रूह कांप गई। पुलिस ने आरोपी नाना को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार सवा दो साल की मासमू 14 जनवरी की रात आठ बजे 75 वर्षीय कमरूद्दीन के घर खेलने गई थी। उस समय उसकी पत्नी कहीं गई हुई थी। एक घंटे बाद वह वापस आ गई थी। फिर घर में खेलते-खेलते खाना खाकर सो गई थी। रात तीन बजे के लगभग अचानक रोती हुई उठी और मां को इशारा कर बताई कि उसके प्राइवेट पार्ट में बहुत दर्द हो रहा है। नानू ने मारा है।


मासूम के इस खुलासे से दंपती अवाक रह गए। वे भी कमरूद्दीन पर बहुत भरोसा करते थे। मासूम को लेकर थाने पहुंचे। वहां आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मासूम का एल्गिन में मेडिकल चेकअप कराया गया। वहां उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 ए बी. भादवि और पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी कमरूद्दीन खान को गिरफ्तार कर लिया।

बैंक का सेवानिवृत्त कर्मचारी है आरोपी
जानकारी के अनुसार ओमती क्षेत्र में कमरूद्दीन खान (75) वर्षीय किराए के मकान में पत्नी के साथ रहता है। वह बैंक से रिटायर्ड मैनेजर है। पड़ोस में एक दंपती सवा दो साल की बेटी के साथ किराए से रहता है। दंपती की बेटी कमरूद्दीन को नानू कहकर संबोधित करती है और अक्सर उसके घर खेलने जाया करती थी।