17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्वरक व कीटनाशक की 8 दुकानें सील

-देर रात तक अलग-अलग जगहो पर चलती रही कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
उर्वरक व कीटनाशक की दुकानें सील करते प्रशासनिक कर्मचारी

उर्वरक व कीटनाशक की दुकानें सील करते प्रशासनिक कर्मचारी

जबलपुर. समदडिय़ा ग्रीन सिटी में खाद और कीटनाशकों के भंडारण केंद्रों की प्रशासन ने की जांच की। इस दौरान दस्तावेजों की पड़ताल में अनियमितता मिलने पर जिले की आठ उर्वरक एवं कीटनाशक दुकानों को सील कर दिया गया। ये कार्रवाई कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर की गई।

इन दुकानों को समदडिय़ा ग्रीन सिटी स्थित इस विक्रय एवं भंडारण केंद्र से उर्वरक तथा कीटनाशकों की सप्लाई हो रही थी। इसकी पुष्टि दुकानों में मिले बिल बाउचर के परीक्षण से हुई। कलेक्टर के निर्देश पर उर्वरक एवं कीटनाशक का विक्रय करने वाली ऐसी दुकानों को सील करने की कार्रवाई रविवार की देर रात तक जारी रही।

जानकारी के अनुसार जिन फुटकर विक्रेताओं की दुकानों को सील किया गया है उसमें खुशी कृषि केंद्र सिहोरा, दीपांशु कृषि फार्म ग्राम खुलरी, श्री सांई कृषि केंद्न बुढ़ागर, श्री कृषि सेवा केंद्र पौंडा, ओम कृषि केन्द्र मझौली के गोदाम, हरिओम ट्रेडर्स लखनपुर, सत्य सांई कृषि केंद्न चरगंवा और वासुदेव कृषि केंद्र मझौली शामिल हैं।