
जबलपुर. शहर में रविवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इनमें केरल से आया सॉफ्टवेयर इंजीनियर और रसोई गैस एजेंसी का मैनेजर शामिल है। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आई जांच रिपोर्ट में 8 नमूनों में कोरोना संक्रमण पाया गया। जिले में कोरोना पॉजिटिव 352 हो गए है। इसमें 279 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 14 संक्रमितों की मौत हुई है। एक्टिव केस 59 हैं। कोरोना संक्रमितों में भानतलैया रामनगर निवासी 39 वर्ष की महिला, नेपियर टाउन स्वामी दयानन्द वार्ड निवासी 56 वर्षीय पुरुष, फरीदाबाद में एक निजी कम्पनी से रिटायर होकर 19 जून को लौटे देवरी, सतधारा तहसील सिहोरा निवासी 62 वर्षीय पुरुष तथा व्हीकल स्टेट सेक्टर -2 टाइप -3 निवासी 55 वर्ष की महिला शामिल है।
भोपाल में चचेरे भाई के घर पर ठहरा
केरल में सॉफ्टवेयर कम्पनी इन्फोसिस में इंजीनियर 26 वर्षीय युवक का घर राजीव गांधी वार्ड में है। वह मंगलदीप एक्सप्रेस से 14 जून को भोपाल पहुंचा था। वहां चचेरे भाई के घर पर एक दिन ठहरा। अगले दिन सुबह जनशताब्दी एक्सप्रेस से जबलपुर आया। केरल से जबलपुर तक की यात्रा उसने वातानुकूलित कोच में की। इसकी सूचना रेलवे को दी गई है। शहर आने के बाद इंजीनियर होम क्वारंटीन था। 19 जून को तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। उसके बाद नमूने लिए गए। रविवार को नमूने की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बुखार के बाद मैनेजर पहुंचा अस्पताल
दमोहनाका स्थित एचपी गैस एजेंसी के 35 वर्षीय मैनेजर का पाटन रोड पर घर है। उसे 17 जून को बुखार आया। 18 जून को वह बलदेवबाग स्थित निजी क्लीनिक में जांच कराने गया। राहत नहीं मिलने पर उसने 19 जून को कोतवाली डिस्पेंसरी में जांच कराई। संदिग्ध लक्षण पर नमूने लिए गए। उसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई।
दवा खाने पर नहीं मिला आराम, तो कराई जांच
हनुमानताल में रहने वाली 40 वर्षीय महिला 16 जून को बीमार हुई। उसने दुर्गा चौक स्थित दवा दुकान में बीमारी के लक्षण बताकर कुछ दवा ली। दवा खाने के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। 19 जून को तबीयत बिगडऩे पर परिजन महिला को कोतवाली सिटी डिस्पेंसरी ले गए। नमूनों की जांच कराई तो, रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित महिला के परिवार में 19 सदस्य हैं। सभी को क्वारंटीन किया गया है।
पाटन के बाद मझौली क्षेत्र में मिला संक्रमण
पाटन में शनिवार को कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद रविवार को मझौली क्षेत्र में फिर से संक्रमण लौटा। मझौली तहसील के बंधा हरदुआल गांव निवासी 45 वर्षीय महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
Published on:
21 Jun 2020 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
