
कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो
जबलपुर. प्रयास चाहे जितने किए जा रहे हों पर सब नाकाफी साबित हो रहे हैं। संक्रमितों की तादाद हर दिन एक नया रिकार्ड बनाती जा रही है। ऐसे में जबलपुर की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। आलम यह कि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी सवा सौ पार कर चुकी है। अब तक 129 लोगों की जान जा चुकी है।
अब रविवार शाम को मिली रिपोर्ट में 251 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। अब तो यह कहा जाने लगा है कि जिले में कोरोना बेकाबू हो चला है। एक तरह से सामुदायिक संक्रमण की स्थिति में पहुंच गया है। प्रशासनिक स्तर पर लाख जतन किए जा रहे हैं पर उसका कोई असर नहीं दिख रहा जिससे प्रशासनिक अधिकारी जहां चिंतित नजर आ रहे हैं वहीं आमजन दहशत में हैं। कयास लगाया जा रहा है कि ऐसे ही रहा तो सितंबर अंत तक यहां कोरोना संक्रमितों की तादाद 10 हजार से अधिक हो सकती है।
जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति
-कुल संक्रमित मरीज - 7998
-एक्टिव केस - 1392
-मृतकों की संख्या - 129
-कोरोना से ठीक हो चुके मरीज - 6477
Published on:
21 Sept 2020 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
