6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन जांच के दौरान पकड़ाए 80 मोबाइल

गणतंत्र दिवस पर की जा रही थी सघन जांच, संदिग्ध होने पर तलाशी लेने पर मिले मोबाइल

2 min read
Google source verification
mobile.jpg

जबलपुर. रेलवे स्टेशन पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मददेनजर जबलपुर रेलवे स्टेशन में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर एक यात्री को संदिग्ध िस्थति में पकड़ा गया। जब सामान की जांच की गई तो उसके पास बैग के अंदर से 80 मोबाइल का जखीरा मिला। इन मोबाइल के बारे में आरोपी ठीक से कोई भी जवाब नहीं दे सका। मोबाइल के साथ ही दो लैपटॉप भी आरोपी के पास से बरामद किए गए। रेल पुलिस ने सभी समान को जप्त कर कस्टडी में रखा है।
इस संबंध में रेल थान प्रभारी बीएल यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर रेल एसपी शिमाला प्रसाद के निर्देशन में सघन जांच अभियान संचालित किया जा रहा था। इस दौरान स्टेशन पर एक व्यक्ति संदिग्ध िस्थति में नजर आया। जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा। संदेह होने पर जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 80 मोबाइल निकले। दो लैपटॉप भी थे। पूछताछ में उक्त युवक ने अपना नाम राम जोडानी बताया। पूछताछ में बताया कि वह कटनी से उक्त मोबाइल और लैपटॉप लेकर जबलपुर बेचने आया था। युवक के पास इनकी खरीदी से जुड़े कोई भी दस्तावेज, बिल आदि नहीं थे। उक्त समान की कीमत 2 लाख 45 हजार है। आरोपी को पकड़ने में डयूटी पर तैनात उप निरीक्षक आकांक्षा सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक हरस्वरूप शर्मा, परशुराम यादव, मनीष शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
कहीं चोरी के मोबाइल तो नहीं

जीआरपी इस बात पर भी जांच कर रही है कि कहीं उक्त मोबाल चोरी के तो नहीं हैं। क्योंकि जिस तरीके से ट्रेन में अवैध परिवहन करके लाया जा रहा था उसे देखते हुए इस बात की भी आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल आरोपी ने अभी यह नहीं बताया है कि उक्त मोबाइल वह कहां से खरीदकर लेकर आ रहा था। रेल पुलिस ने 102 का मामला कायम कर मोबाइल और लैपटॉप को जप्त कर लिया गया है। साथ ही मोबाइल खरीदी से जुड़े कागजात पेश करने के लिए आरोपी से कहा गया है।