सिहोरा। डॉक्टर ने दिल के वाल्व खराब बता दिए थे। अहमदाबाद में ऑपरेशन के लिए कहा था। लेकिन उसके पास इतना रुपया नहीं था कि ऑपरेशन करा सके। उसने सोसायटी ने धान बेची थी। बेची धान का पैसा पाने 15 दिनों तक चक्कर लगाता रहा, लेकिन रुपया नहीं मिला। इलाज नहीं मिलने से किसान की पत्नी की बुधवार को मौत हो गई। मामला सिहोरा तहसील की ग्राम पंचायत बेला का है।