scriptकरोड़ों की लागत से यहां बनेगा शानदार टर्मिनस | A magnificent terminus will be built here at a cost of crores | Patrika News

करोड़ों की लागत से यहां बनेगा शानदार टर्मिनस

locationजबलपुरPublished: Feb 05, 2021 12:22:10 am

Submitted by:

shyam bihari

जबलपुर के मदन महल टर्मिनस के लिए बजट में 15 करोड़ का प्रावधान, कटनी-बीना-इटारसी तीसरी लाइन के लिए मिले 553 करोड़ रुपए
 

Limit for waiting tickets in trains, tickets will not be available after that

Limit for waiting tickets in trains, tickets will not be available after that

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे को इस बार बजट में सबसे ज्यादा राशि कटनी-बीना-इटारसी के बीच तीसरे रेलमार्ग के निर्माण के लिए प्राप्त हुई है। पिंक बुक जारी की गई। सभी रेल जोन को उनकी परियोजनाओं व अन्य खर्च के लिए राशि का आवंटन किया गया। वर्ष 2021-22 के लिए पमरे को प्राप्त बजट में में बड़ा हिस्सा नए रेल मार्ग के निर्माण, दोहरी व तिहरीकरण कार्य और रेल पथ के नवीनीकरण के लिए आवंटित किया गया है। इसके अलावा यात्री सुविधाओं के विकास और रेल पुलों के रखरखाव के लिए भी बजट में प्रावधान है। बजट में मदनमहल टर्मिनस के कार्य को विस्तार देते हुए 15 करोड़ रुपए से कोचिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें ट्रेनों का रखरखाव होगा। मदनमहल टर्मिनस से ट्रेनों की आवाजाही आसान होगी।
पमरे को बजट का आवंटन
नई लाइनों का निर्माण- 436 करोड़ रुपए
दोहरी लाइन- 2098 करोड़ 45 लाख रुपए
यातायात सुविधाएं- 44 करोड़ 81 लाख रुपए
कम्प्यूटराइजेशन- 02 करोड़ 95 लाख रुपए
कर्मचारी कल्याण- 38 करोड़ 31 लाख रुपए
यात्री सुविधाएं- 72 करोड़ 28 लाख रुपए
सड़क संरक्षा कार्य-समपार फाटक-22 करोड़ 26 लाख रुपए
सड़कें व पुल-384 करोड़ 94 लाख रुपए
रेल पथ नवीनीकरण – 470 करोड़ रुपए
पुल सुरंग व सड़क – 40 करोड़ रुपए
सिंगलिंग एवं दूरसंचार कार्य -117 करोड़ 48 लाख रुपए
कारखाना उत्पादन इकाइयां-92 करोड़ 12 लाख रुपए

नई लाइन का निर्माण
ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली व महोबा-खजुराहो (541 कि.मी.) के लिए- 366 करोड़ रुपए
रामगंजमंडी-भोपाल (262 कि.मी.) के लिए- 70 करोड़ रुपए
तीसरी लाइन के लिए
कटनी-बीना – 303 करोड़ रुपए
भोपाल-बीना- 10 करोड़ रुपए
बरखेड़ा-हबीबगंज – 20 करोड रुपए
बुधनी-बरखेड़ा – 200 करोड़ रुपए
इटारसी-बुधनी – 20 करोड़ रुपए
दोहरीकरण के लिए
बीना-कोटा – 375 करोड़ रुपए
कटनी-सिंगरौली- 400 करोड़ रुपए
सतना-रीवा – 184 करोड़ रुपए
बायपास के लिए….
कटनी ग्रेड सेपरेटर बायपास – 400 करोड़ रुपए
रुठियाई बायपास – 10 करोड़ रुपए
गुना बायपास लाइन- 15 करोड़ रुपए
फ्लाईओवर के लिए
पावरखेड़ा-जुझारपुर सिंगल लाइन – 155 करोड़ रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो