6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में निकला सांप, उड़ेल दी फिनायल की बोतले, सांप हो गया मूर्छित

विजय नगर कचनार सिटी क्षेत्र में घटना

less than 1 minute read
Google source verification
desktop-wallpaper-pics-of-black-mamba-snake.jpg

Black Mamba

जबलपुर

विजय नगर कचनार सिटी में रहने वाले एक परिवार के यहां शुक्रवार को रात आठ बजे एक सांप प्रवेश कर गया जिसके कारण परिवार के बीच अफरातफरी मच गई। बदहवासी में परिवार ने सांप के उर से बचने के लिए घर में रखी काली फिनाइल की दो दो शीशी डाल दी।

डर के मारे सांप पर उड़ेल दी फिनायल की बोतले, सांप हो गया मूर्छित
फोटो

डर के मारे सांप पर उड़ेल दी फिनायल की बोतले, सांप हो गया मूर्छित
फिनाइल की गंध इतनी तेज थी कि सांप उसे बर्दाश्त नहीं कर पाया और सांप लगभग मूर्छित सा हो गया। इस तरह का यह पहला वाक्या सामने आया। सांप के डर से पीडि़त कृष्णकातं शर्मा ने इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को दी। जिन्होने रात में ही पहुंचकर सांप को पकड़कर उसके मुंह में साफ पानी डालकर उल्टी करवाई। लगभग पन्द्रह मिनट में सांप स्वस्थ्य हालत में आकर सक्रिय हो गया। सांप को पकड़कर उसके प्राकृतिक स्थल पर छोड़ दिया गया। पकड़ा गया सांप कील बैक चैकर्ट प्रजाति का था जो कि जहरीला नहीं होता है।


सरंक्षण आवश्यक
सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे के अनुसार सर्प का संरक्षण आवश्यक है। घर पर निकलने पर इन्हें मारने के स्थापन पर इसकी सूचना दें।सर्प मित्र इन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ देते हैं।