नकटिया, दुर्गा नगर, खामखेड़ा में भले ही सरकारी बिजली नहीं पहुंच पाई, लेकिन एचसीएल के अजय चौधरी की वित्तीय मदद और साहित्यकार रजनीकांत यादव की इंजीनियरिंग ने इन ग्रामीणों के घरों में सोलर की रोशनी पहुंचा दी है। नकटिया में चार महीने पहले ही सोलर पैनल लगाए गए। ट्रेनिंग देकर ग्रामीणों को असेम्बल करना सिखाया।