21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

online shopping में भी आधार नंबर हुआ जरूरी, यहां हुई शुरुआत

यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा

2 min read
Google source verification
Online shopping

Online shopping

जबलपुर। केंद्र सरकार हर जगह आधार कार्ड को जरूरी कर रही है। जिसका एक वर्ग समर्थन कर रहा है वहीं दूसरा वर्ग विरोध में जुट गया। लेकिन सरकारी प्रयासों के बाद अब प्राइवेट कंपनियां भी आधार लिंकिंग जरूरी मानने लगी हैं। खासकर ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में कंपनियां आधार लिंकिंग जरुरी करने जा रही हैं। यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

READ MORE- बड़ी खबर- होमवर्क नहीं किया तो टीचर ने तोड़ दिया केजी के स्टूडेंट का हाथ- देखें वीडियो

आईटी एक्सपर्ट जितेंद्र कुमार के अनुसार यदि ऐसा होता है तो ऑनलाइन शॉपिंग की धोखाधड़ी और गलत पार्सल आने वाली जैसी परेशानियों से काफी हद तक बचा जा सकेगा। साथ ही कस्टमर को परेशानी नहीं होगी। इसका सीधा फायदा ऑनलाइन शॉपिंग कस्टमर को ही मिलने वाला है। ई-कॉमर्स सेक्टर की बड़ी कंपनी अमेजन अपने ग्राहकों को आधार लिंक करने का कह रही है। उनका कहना है कि वेबसाइट पर आधार नंबर लोड करने का फायदा ग्राहक के खोए हुए पार्सल को आसानी से खोजना होगा। अभी जो लोग इस साइट पर जा रहे हैं उनको कई बार आधार अपलोड करने के लिए कहा भी जा रहा है। जबलपुर में होने वाली अधिकतर ऑनलाइन खरीदी लोग मोबाइल से लॉग इन कर अपना आर्डर दे देते हैं। लेकिन आधार कार्ड डालने के बाद वह ज्यादा सुरक्षित रहेंगे।

READ MORE - IITians can win prize 33 lakhs रोबोट का आइडिया देकर आईआईटियंस जीत सकते हैं 33 लाख की प्राइज मनी, ये है प्रोसेस
इसने की शुरुआत
आधार लिंकिंग की शुरुआत सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन ने की है। उसका कहना है कि यदि आपने आधार की कॉपी वेबसाइट पर लोड नहीं की तो समस्या आने पर ग्राहक के समाधान में देरी हो सकती है। साथ ही कंपनी का विश्वास भी गाहक के बीच बेवजह काम होगा। इससे अच्छा है कि अपना आधार नंबर डालें और ऑनलाइन शॉपिंग सुरक्षित रूप से करें।

READ MORE- नाबालिग जाती थी ट्यूशन पढऩे, टीचर ने बनाया हवस का शिकार


जानकारों के माने तो सरकार भी समस्त शासकीय योजनाओं के तहत सब्सिडी और सरकारी सेवाएं पाने वालों को 12 अंकीय आधार नंबर लिंक कराने को कह रहे हैं। केंद्र सरकार के इस आदेश की जानकारी लोग तारीफ भी कर रहे हैं वही व्यापक तौर पर आलोचना भी हो रही है। मामला तो सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच चुका है। CA अजय कुमार गुप्ता के अनुसार बहुत जल्द ही कंपनियां भी केंद्र सरकार की राह पर चल सकती हैं और आधार लिंकिंग को जरूरी बताने का फैसला ले सकती हैं।

READ MORE - मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा के प्रश्न पत्र यहां से करें डाउनलोड

ये होगी परेशानी -
आधार नंबर नहीं देने पर Amazon समेत ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स किसी भी समस्या के समाधान की गारंटी नहीं दे पाएंगी।
यदि आपने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनाया है या डिटेल नहीं देना चाहते हैं तो ऑर्डर गुम होने पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स किसी अन्य सरकारी ID प्रूफ के जरिए ही ढूंढने की कोशिश करेगा। इसमें कस्टमर को परेशानी हो सकती है और लंबे समय का इंतजार करना पड़ सकता है।
सुनने में तो यह भी आ रहा है कि आधार लिंक नहीं देने वालों Amazon उनकी कंप्लेंट भी लेने से इंकार कर रहा है।