
Ganesh Chaturthi
जबलपुर। आज का दिन कर्जनिपटारा, पुष्पवाटिका, नौकायन, एव आभूषण निर्माण के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। ज्योतिर्विद पंडित जनार्दन शुक्ला के अनुसार प्रात:10,30 से 1,30 बजे तक का समय श्रेष्ठ रहेगा। आज के लिए 8 का अंक शुभ साबित होगा।
शुभ विक्रम संवत् : 2075
संवत्सर का नाम : विरोधकृत्
शाके संवत् : 1940
हिजरी संवत् : 1439,
मु.मास: जिल्काद-17
अयन : उत्तरायन
ऋतु : वर्षा
मास : श्रावण
पक्ष : कृष्ण
तिथि -प्रात: 5,53 तक तृतीया उपरांत रिक्ता तिथि चतुर्थी रहेगी। काष्ठ संचय , कूटनीतिक वार्ता,शस्त्रनिर्माण,कर्जनिपटारा, पुष्पवाटिका, नौकायन, एव आभूषण निर्माण से जुडे कार्य हेतुं इस तिथि उपयोग किया जा सकता है । सुखद एवं मांगलिक कार्य हेतु पूर्णा तिथि का आश्रय लेकर कार्य करना परम कल्याणकारी माना जाता है ।
योग-दोपहर 1. 49 तक शोभन उपरांत अतिगंड योग रहेगा । दोनो ही योग शुभ सुखद है ।
विशिष्ट योग-सूर्योदय काल से शोभन योग के साथ मृत्यु उपयोग के कारण शुभ कार्य हेतु उपयुक्त नही माना जाता है ।
करण-सूर्यादय काल से विष्टि उपरांत बालव करण का प्रवेश होगा। करण गणना सामान्य मानी जाती है।
नक्षत्र-पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र बागवानी , पत्रलेखन , कूपखनन, चिकित्सा सेवा, मित्रमिलन , कृषिकार्य, सेवारंभ, औषधि निर्माण एवं कानूनी सलाह मशविरा हेतु उपयुक्त है । उपर्युक्त कार्य हेतु ग्रहगोचर एवं लग्र सारणी पर विचार करते हुये कार्य को संपादित करना शुभ,सुखद तथा परम कल्याणकारी एवं मंगलमय माना जाताा है ।
शुभ मुहूर्त -आज के दिन रोगविमुक्त एवं आरोग्य लाभ , चिकित्सा सेवा, जनहितैषी काय्र्र,एवं सामाजिक सेवा से जुडे कार्यो हेतु दिन शुभ तथा सुखद रहेगा।
श्रेष्ठ चौघडि़ए -आज सूर्योदय प्रात:10,30 से 1,30 लाभ ,अमृत दोपहर 3,00 से 4,30 शुभ रात्रि 7,30 से 9,00 लाभ की चौधडिया शुभ तथा श्रेष्ठ एवं मंगलकारी मानी जाती है ।
व्रतोत्सव-आज अंगारकी संकष्ठी गणेश चतुर्थी, भौम व्रत, दुर्गा यात्रा , श्री हनुमत दर्शन एवं जयद योग का ब्रतोत्सव पर्व रहेगा।
चन्द्रमा: रात्रि 2,54 तक कुंम्भ राशि मे उपरांत मीन राशि मे संचरण करेगा ।
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के कर्क राशि मे गुरू तुला राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर ििस्थत हेै ।
दिशाशूल: आज का दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चँद्रमा का वास दक्षिण दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है । राहुकाल: दोपहर 3.00.00 से 4.30.00 तक । (शुभ कार्य के लिए वर्जित)
Published on:
31 Jul 2018 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
