25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफल होंगे ये काम , आज शुभ साबित होगा यह अंक

शुभ अंक

2 min read
Google source verification
Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi

जबलपुर। आज का दिन कर्जनिपटारा, पुष्पवाटिका, नौकायन, एव आभूषण निर्माण के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। ज्योतिर्विद पंडित जनार्दन शुक्ला के अनुसार प्रात:10,30 से 1,30 बजे तक का समय श्रेष्ठ रहेगा। आज के लिए 8 का अंक शुभ साबित होगा।
शुभ विक्रम संवत् : 2075
संवत्सर का नाम : विरोधकृत्
शाके संवत् : 1940
हिजरी संवत् : 1439,
मु.मास: जिल्काद-17
अयन : उत्तरायन
ऋतु : वर्षा
मास : श्रावण
पक्ष : कृष्ण
तिथि -प्रात: 5,53 तक तृतीया उपरांत रिक्ता तिथि चतुर्थी रहेगी। काष्ठ संचय , कूटनीतिक वार्ता,शस्त्रनिर्माण,कर्जनिपटारा, पुष्पवाटिका, नौकायन, एव आभूषण निर्माण से जुडे कार्य हेतुं इस तिथि उपयोग किया जा सकता है । सुखद एवं मांगलिक कार्य हेतु पूर्णा तिथि का आश्रय लेकर कार्य करना परम कल्याणकारी माना जाता है ।
योग-दोपहर 1. 49 तक शोभन उपरांत अतिगंड योग रहेगा । दोनो ही योग शुभ सुखद है ।
विशिष्ट योग-सूर्योदय काल से शोभन योग के साथ मृत्यु उपयोग के कारण शुभ कार्य हेतु उपयुक्त नही माना जाता है ।
करण-सूर्यादय काल से विष्टि उपरांत बालव करण का प्रवेश होगा। करण गणना सामान्य मानी जाती है।
नक्षत्र-पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र बागवानी , पत्रलेखन , कूपखनन, चिकित्सा सेवा, मित्रमिलन , कृषिकार्य, सेवारंभ, औषधि निर्माण एवं कानूनी सलाह मशविरा हेतु उपयुक्त है । उपर्युक्त कार्य हेतु ग्रहगोचर एवं लग्र सारणी पर विचार करते हुये कार्य को संपादित करना शुभ,सुखद तथा परम कल्याणकारी एवं मंगलमय माना जाताा है ।
शुभ मुहूर्त -आज के दिन रोगविमुक्त एवं आरोग्य लाभ , चिकित्सा सेवा, जनहितैषी काय्र्र,एवं सामाजिक सेवा से जुडे कार्यो हेतु दिन शुभ तथा सुखद रहेगा।
श्रेष्ठ चौघडि़ए -आज सूर्योदय प्रात:10,30 से 1,30 लाभ ,अमृत दोपहर 3,00 से 4,30 शुभ रात्रि 7,30 से 9,00 लाभ की चौधडिया शुभ तथा श्रेष्ठ एवं मंगलकारी मानी जाती है ।
व्रतोत्सव-आज अंगारकी संकष्ठी गणेश चतुर्थी, भौम व्रत, दुर्गा यात्रा , श्री हनुमत दर्शन एवं जयद योग का ब्रतोत्सव पर्व रहेगा।
चन्द्रमा: रात्रि 2,54 तक कुंम्भ राशि मे उपरांत मीन राशि मे संचरण करेगा ।

ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के कर्क राशि मे गुरू तुला राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर ििस्थत हेै ।
दिशाशूल: आज का दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चँद्रमा का वास दक्षिण दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है । राहुकाल: दोपहर 3.00.00 से 4.30.00 तक । (शुभ कार्य के लिए वर्जित)