28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोकामना पूर्ति का आज श्रेष्ठ चौघडिय़ा व ग्रह गोचर, देखें आज का पंचांग

मनोकामना पूर्ति का आज श्रेष्ठ चौघडिय़ा व ग्रह गोचर, देखें आज का पंचांग

2 min read
Google source verification
aaj ke din ka choghadiya shubh muhurat hindi me

aaj ke din ka choghadiya shubh muhurat hindi me

जबलपुर। शुभ कार्यों की शुरुआत करने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। ग्रहों व नक्षत्रों की स्थिति ऐसी बनी है कि हर जातक को शुभ समाचार मिलने के योग बन रहा है। ज्योतिषाचार्य पं. जनार्दन शुक्ला के अनुसार शिव पूजन का श्रेष्ठ योग है। विशेष मुहूर्त में पूजन करना लाभदायी होगा।

आज का पंचांग-
शुभ विक्रम संवत् : 2075, संवत्सर का नाम : विरोधकृत्, शाके संवत् : 1940, हिजरी संवत् : 1440, मु.मास: सफर-12, अयन : दक्षिणायण, ऋतु : शरद, मास : आश्विन, पक्ष : शुक्ल, तिथि - रात्रि 9.25 तक जया तिथि त्रयोदशी उपरंात सिक्ता तिथि चतुर्दशी रहेगी। जया तिथि मे सभी प्रकार के मागालिक कार्र्य संपन्न किए जा सकते हैं। गृहप्रवेेश, गृहारम्भ, देवस्थानन, विवाह, व्यापारिक यात्रा , क्रय विक्रय, आभूषण श्रंगार से जुड़े कार्य सम्पादित किए जा सकते हैं। लग्र सारिणी पर विचार कर कार्य करना शुभ रहेगा। योग- दोपहर 12.23 तक धु्रव उपरंात व्याघात योग रहेगा सभी प्रकार के शुभ कार्य धु्रव योग मे उत्तम माने जाते हैं।

विशिष्ट योग- जया तिथि के साथ सोम प्रदोष व्रत तथा रवि योग का उत्तम संयोग रहेगा जो मागलिक कार्य हेतशुभ। करण- सूर्योदय काल से कोलव उपरंात तैतिल तदनंतर गर करण का प्रवेश होगा जो दैनिक कार्य हेतु शुभ है। नक्षत्र- उग्रसंज्ञक ऊण्र्वमुख नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद प्रात: 7.25 तक उपरंात उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में शिक्षा, कारीगरी, शिल्पविद्या, उपनयन, जलयंत्रनिर्माण, मशीनरी, क्रयविक्र्रय जैसे कार्य संपादित किए जा सकते हैं। उपयुक्त कार्य करने के पूर्व समय शुद्धि का विचार करते हुए कार्य करना अत्यंत शुभ तथा मंगलकारी माना जाता है।

शुभ मुहूर्त - आज प्रसूति स्नान, नामकरण, अन्नप्राशन, वाद्यसंगीत, कलारंभ, क्रयविक्रय, नववस्त्रधारण, आभूषण निर्माण, नृत्यकलारंभ, देवप्रतिष्ठा जैसे कार्यों हेतु शुभ रहेगा। श्रेष्ठ चौघडि़ए - आज सूर्योदय प्रात: 9.00 से 12.30 बजे तक शुभ दोपहर 1.30.00 से 6.00 क्रमश: चर,लाभ,अमृत रात्रि 6.00 से 7.30.00 चर की चौघडिय़ा शुभ तथा श्रेष्ठ है। व्रतोत्सव- आज सोम प्रदोष व्रत, रवियोग, जया तिथि ,केश संस्कार,तथा शिवपूजन का विशेष पर्व रहेगा। चन्द्रमा : दिवस रात्रि पर्यंत तक मीन राशि में संचरण करेगा ।

ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के कन्या राशि में गुरु तुला राशि में तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर स्थित है। सूर्य का चित्रा नक्षत्र में संचरण रहेगा। दिशाशूल: आज का दिशाशूल पूर्व दिशा में रहता है इस दिशा की व्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है। चंद्रमा का वास उत्तर दिशा में है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है। राहुकाल: प्रात: 7.30.00 से 9100.00 बजे तक।(शुभ कार्य के लिए वर्जित)

आज जन्म लेने वाले बच्चे - आज :आज जन्मे बालकों का नामाक्षर सा,स,सी,सू अक्षर से आरंभ कर सकते हैं। बच्चे सरल,सहज, न्यायप्रिय, मेधावी,धनवान, स्वाभिमानी, विश्वासपात्र, दयालु,विवेकशील,कुलप्रधान,संकोची एवं आदर्शवादी प्रवृत्ति के होते हैं। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जन्मे बालकों की राशि कुंभ तथा प्रात: 7.25 के उपरंात जन्मे बालकों की राशि मीन होगी। मीन राशि में जन्मे जातक शिक्षा, अभिनय, कला के प्रति रुचि रखेंगे।