29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनलाभ के हैं योग, आज न करें ये काम

आज हो सके तो गणेशजी की पूजा करें या विष्णु आराधना करें

2 min read
Google source verification
aaj ke subh muhurat, aaj ka panchang

aaj ke subh muhurat, aaj ka panchang

जबलपुर. बुधवार को शाम 5.42 तक चतुर्थी उपरांत पंचमी तिथि रहेगी। प्रात: 8.48 तक विशाखा उपरांत अनुराधा नक्षत्र रहेगा। रात्रि 1.30 तक सिद्धि उपरांत व्यतिपात योग रहेगा। आज के दिन नामकरण, अन्नप्राशन एवं विपणि व्यापार हेतु शुभ मुर्हूत है। पंडित जनार्दन शुक्ला के अनुसार प्रात: ६.00 से ९.००, दोपहर 10.30 से 12.0०, शाम 3.0० से ६.००, रात्रि 7.3० से 9.0० बजे तक रहेगा. शुभ कार्य कर सकते हैं. दिशाशूल उत्तर है. चंद्रमा वृश्चिक राशि में दिवस रात्रि पर्यंत तक संचरण करेगा। राहुकाल दोपहर 12.0०.०0 से 01.3०.०० बजे तक, अगर हो सके तो इस अवधि में शुभ कार्यों को करने से बचे। बिजनेस करने वालों के लिए आज अच्छा दिन है, उनको रुका हुआ पैसा मिल सकता है। बड़े निवेश के भी योग बन रहे हैं। आज हो सके तो गणेशजी की पूजा करें या विष्णु आराधना करें.

शुभ विक्रम संवत् - 2075
संवत्सर का नाम - विरोधकृत
शालिवाहन शक संवत् - 1940
हिजरी सन् - 1439 मु. रज्जब तारीख १6
अयन - उत्तरायन।
ऋतु - बसंत ऋतु। मास - वैशाख
पक्ष- कृष्ण पक्ष
तिथि - शाम 5.42 तक चतुर्थी उपरांत पंचमी तिथि रहेगी।
नक्षत्र- प्रात: 8.48 तक विशाखा उपरांत अनुराधा नक्षत्र रहेगा।
योग - रात्रि 1.30 तक सिद्धि उपरांत व्यतिपात योग रहेगा।
शुभ मुहूर्त - आज के दिन नामकरण, अन्नप्राशन एवं विपणि व्यापार हेतु शुभ मुर्हूत है।
अनुकुल समय - प्रात: ६.00 से ९.००, दोपहर 10.30 से 12.0०, शाम 3.0० से ६.००, रात्रि 7.3० से 9.0० बजे तक।
व्रत/पर्व - ---------
दिशाशूल - उत्तर
चंद्रमा - वृश्चिक राशि में दिवस रात्रि पर्यंत तक संचरण करेगा।
राहुकाल - दोपहर 12.0०.०0 से 01.3०.०० बजे तक (अगर हो सके तो शुभ कार्यों को करने से बचे।)
आज जन्म लिए बच्चा
आज जन्में बालकों का नामांक्षर ना, नी, ने अक्षर से आरंभ कर सकते हैं। बच्चे सहज, सरल एवं प्रसन्न चित्त स्वभाव के होंगे। धन संचय की कला में निपुण होंगे। वाणिज्य अथवा कला के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के योग बनेंगे।
शुभ योगों से धनलाभ
बुधवार के दिन सिद्धि और धाता योग बन रहा है जिससे धन लाभ हो सकता है और नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिलेगी।

Story Loader