27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयश्रीराम का उदघोष के साथ जबलपुर से अयोध्या पहली आस्था स्पेशल हुई रवाना

जयश्रीराम का उदघोष के साथ जबलपुर से अयोध्या पहली आस्था स्पेशल हुई रवाना

less than 1 minute read
Google source verification
Aastha special train

Aastha special train

जबलपुर. अयोध्या धाम में विराजित प्रभु श्रीराम के मंदिर के दर्शन के लिए लंबे समय से प्रतीक्षारत आस्था स्पेशल ट्रेन मंगलवार को रवाना हुई। इस दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म परिसर जय श्री राम के उद्बघोष से गूंजता रहा। एक तरह से प्लेटफॉर्म भक्तिमय नजर आया। ट्रेन से रवाना होने वाले अधिकांश यात्री भगवावस्त्र धारण किए हुए थे। हालांकि यह ट्रेन आमयात्रियों के लिए नहीं थी, इसे भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से बुकिंग कर ले जाया जा रहा है। जबलपुर रेल मंडल से जाने वाली यह पहली ट्रेन थी जिसमें 1342 यात्री अयोध्या के लिए रवाना हुए। 300 यात्री इटारसी से इस ट्रेन में बैठेंगे। ट्रेन के रवाना करने के दौरान रेल प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

17 को होगी वापसी

यह ट्रेन 15 को अयोध्या पहुंचेगी एवं 16 को वापस होगी। सभी यात्री अयोध्या से जबलपुर के लिए रवाना होकर 17 को शाम को जबलपुर पहुंचेंगे। आगामी तिथि में भी स्पेशल आस्था ट्रेन द्वारा 27 फरवरी को जबलपुर से अगली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी।

यात्री विध्येश भापकर, जर्नादन किशोर ने जाते समय कहा कि उनकी मुराद पूरी हो गई। यात्री सुमन, शारदा आदि ने कहा वे लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहीं थी आज बेहद खुश हैं। ट्रेन में यात्री अपने साथ ढोल, मंजीरा आदि भी लेकर गए ताकि यात्रा के दौरान माहौल भक्तिपूर्ण रहे। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंचे महापौर और नेता: राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मिकी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडेय, शशांक श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखा कर प्लेटफार्म नंबर एक से ट्रेन को रवाना किया।