खड़े हाइवा में टकराया ट्रक
सिहोरा थाना पुलिस का कहना है कि हाइवा नंबर एमपी 20 एचबी 5873 नेशनल हाईवे 30 मोहला चौराहा के पास खड़ा हुआ था। इसी दौरान मिर्ची से लोड वाहन क्रमांक UP 71 WN 8054 जो कि जबलपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक खड़े हाइवा में टकरा गया।
मौके पर हुई मौत
हादसा इतना भीषण था कि ट्रक मालिक जितेंद्र चौरसिया और ड्राइवर मोनू कोरी ट्रक में ही फंस गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया।