
acid attack case: one sided love in jabalpur
जबलपुर। इकतरफा प्यार में शोहदे ने एक युवती पर एसिड फेंकने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर मंगलवार को कोड रेड की टीम ने शोहदे को शहर के नामचीन होटल के पास पकड़ा। बाद में उसे गोरखपुर पुलिस के हवाले किया। कोड रेड प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि लगभग 25 वर्षीय युवती एक बैंक में काम करती है। कुछ समय पहले कटनी निवासी आनंद बैंक पहुंचा। उसके बाद से वह युवती को परेशान करने लगा। वह रोजाना युवती का पीछा करता। दिन-दिन भर उसके बैंक के बाहर खड़ा रहता। युवती ने कुछ समय पहले भी उसकी शिकायत थाने में की थी। तब उसने दोबारा ऐसा न करने की बात कही।
युवती की शिकायत पर कोड रेड टीम ने आरोपी को दबोचा
युवती को शोहदे ने दी एसिड फेंकने की धमकी
करता था फोन
पिछले कुछ माह से शोहदे ने फिर से हरकतें शुरू कर दी। इस बार वह युवती के बैंक में घुस गया और उसके सीनियर्स को धमकाया। यह कहा कि यदि वह उससे विवाह नहंी करेगी, तो अच्छे परिणाम नहीं होंगे। शोहदा युवती को लगातार फोन पर भी परेशान करने लगा। सोशल नेटवर्र्किंग साइट्स में भी आरोपी उसे मैसेज कर धमकाता और परेशान करता था। कई बार उसके घर के बाहर पहुंच जाता था।
एसआई वाहने ने बताया कि शोहदे ने मुंबई से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है। वह कटनी से अपनी लक्जरी कार से जबलपुर आया और यहां एक नामचीन होटल में रुका। उसने युवती को धमकाया कि यदि वह बात नहीं मानेगी, तो एसिड से नहला देगा। युवती की शिकायत के बाद कोडरेड की टीम ने शोहदे को दबोच लिया।
इधर, युवतियों से मारपीट
शहर के देहात थाना क्षेत्र में एक युवक ने दो युवतियों से मारपीट की। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाला कदीर एक युवती के घर पहुंचा और उस पर अर्नगल आरोप लगाने लगा। इस दौरान उसने युवती से मारपीट कर दी। उसकी बहन बीच-बचाव के लिए पहुंची, तो आरोपी ने उससे भी मारपीट की। आरोपी ने युवती और उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी।
Published on:
02 Dec 2020 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
