
Actress Shilpa Shetty and cricketer Yuvraj Singh will come in Jabalpur
जबलपुर। अपने शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन कई जुगत भिड़ा रहे है। इसी बीच जबलपुर नगर निगम ने बड़ा फैसला किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रमोशन के लिए फिल्म जगत की प्रसिद्ध तारिका शिल्पा शेट्टी और क्रिकेटर युवराज सिंह चौहान को एंबेसडर बनाया है। ये दोनों हस्तियां जल्द ही जबलपुर में होंगे और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे। नगर निगम की तैयारी के बीच अभिनेत्री शिल्पा और क्रिकेटर युवराज से मिलने के लिए उनके फैन्स अभी से बेताब है।
स्वच्छता अभियान के एंबेसडर
जेएमसी ने शिल्पा और युवराज को शहर में आमंत्रित करने के प्रयास शुरू कर दिए है। जल्द ही इनका कार्यक्रम तय हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि शिल्पा और युवराज केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर है। ऐसे में इनके शहर आने से लोगों में स्वच्छता जागरुकता बढऩे और वर्ष 2018 के सर्वे में शहर की रैंक सुधरने की संभावना जताई जा रही है।
एप डाउनलोडिंग की कवायद
शहर में स्वच्छता कार्यों में तेजी लाने के मकसद से शुक्रवार को नगर निगम में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में स्वच्छता अभियान और सर्वेक्षण को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। स्वच्छता एप डाउनलोड करने वालों की संख्या बढ़ाने पर विशेषतौर पर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि स्वच्छता एप डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रसिद्ध हस्तियों को शहर को आमंत्रित किया गया। कई नामों पर रायशुमारी के बाद शिल्पा शेट्टी और युवराज के नाम पर मुहर लगाई गई।
पार्क में एंट्री फ्री
स्वच्छता एप डाउनलोडिंग में शहर के पिछडऩे के बाद नगर निगम ने इसकी संख्या बढ़ाने के लिए कई योजना तैयार की है। इसके तहत स्वच्छता एप डाउनलोड करने वालों को अब डुमना नेचर पार्क में नि:शुल्क प्रवेश देने का निर्णय किया गया है। इसी प्रकार स्वच्छता एप डाउनलोड करने पर संंबंधित की भंवरताल गार्डन में एंट्री फ्री रहेगी।
इससे पहले पहनाई थी टोपी
निगम ने इसके पहले एक और इनीशिएटिव लेते हुए शहर में स्वच्छता कार्य करने वालों को एफबी के जरिए फोटो शेयर करने और उन पर मिलने वाले लाइक्स पर कैप और टीशर्ट का उपहार देने की घोषण की है। उल्लेखनीय है कि यह सारे नवाचार शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने और शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने किए जा रहे हैं।
पेट्रोल पंप के टॉयलेट का यूज बढ़ाएं
नगर निगम में बैठक में अधिकारियों ने स्वच्छता से संबंधित कई सुझाव दिए। इसके तहत शहर के सभी पेट्रोल पंपों में स्थित जनसुविधा केन्द्रों को आम जनता के लिए खोला जाए। ताकि यहां के टॉयलेट का आम लोग भी उपयोग कर सकें। शहर के बारात घरों, होटलों एवं अस्पतालों में कम्पोस्ट पिट स्थापित हों। शहर के विभिन्न क्षेत्रों जहां निर्माण कार्य चल रहे हैं। वहां मजदूरों के लिए अस्थायी टॉयलेट्स बिल्डर्स बनवाएं। निगम के सभी पार्को में कम्पोस्ट पिट का निर्माण हो। सिटी गार्जियन क्लब के छात्र-छात्राएं भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में भागीदारी हों।
Published on:
16 Dec 2017 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
