
aditya hriday stotra for best job
जबलपुर। जीवन में सभी भौतिक सुखों के लिए पैसों की जरूरत होती है और पैसा कमाना बेहद कठिन होता है। आज के दौर में ज्यादातर लोग आजीविका के लिए नौकरियां करना चाहते हैं पर अच्छी और मनमाफिक नौकरियों के लिए कठिन प्रतिस्पर्धा है। आप इस प्रतिस्पर्धा को अपनी काबिलियत, मेहनत के बल पर तो फेस करते ही हैं, इसके लिए सरल ज्योतिषिय उपाय भी आपके बेहद सहायक सिद्ध हो सकते हैं।
पंडित जनार्दन शुक्ला बताते हैं कि ज्योतिष में सूर्य ग्रह को राजा का दर्जा दिया गया है। सूर्य आत्मा का कारक है, राज्य, राज्यपद, यश-सम्मान और सभी सरकारी कामकाज का भी कारक है। सरकारी या अच्छी प्राइवेट नौकरियां सूर्य की कृपा के बिना नहीं मिल सकतीं। सूर्यदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए उनकी पूजा-पाठ-आराधना की जाती है। सूर्यदेव की कृपा प्राप्ति का सबसे सरल उपाय तो यह है कि रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान करके उन्हें अघ्र्य दें। अघ्र्य देते समय उनका ध्यान करें और गायत्री मंत्र का पाठ करें।
पंडित दीपक दीक्षित के अनुसार सूर्य की विशेष कृपा के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ किया जाता है। शास्त्रों में इस पाठ की महिमा का उल्लेख किया गया है। यहां तक कि भगवान श्रीराम ने भी रावन से विजय प्राप्ति के लिए सूर्यदेव की आराधना इसी पाठ के माध्यम से की थी। इसके पाठ से कुंडली में सूर्य से जुड़े सारे दोष भी दूर होते हैं। शरीर में स्फूर्ति और मन में आत्मविश्वास भर जाता है।
तीन बार पढऩे से बढ़ेगा फायदा
मनमाफिक नौकरी के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ जरूर करें। इसके लिए सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान के बाद भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में जल भरकर अघ्र्य दें। अघ्र्य देते समय गायत्री मंत्र का ध्यान करें। फिर घर के पूजाकर में बैठकर ऊँ आदित्याय नम: मंत्र का 11 बार जाप करते हुए भगवान सूर्य का ध्यान करें। इसके बाद आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। पूर्ण लाभ के लिए इसका तीन बार जाप करें। हर बार जाप के बाद सूर्यदेव को अघ्र्य दें।
जरूर मिलेगा लाभ
आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ पूरे मनोयोग से करें। एक पाठ करीब 10 मिनिट में पूर्ण होता है, इस तरह तीन पाठ 30 मिनिट में होंगे। तीन पाठ रोज सुबह लगातार 40 दिनों तक करें। सूर्यदेव की यह उपासना आपके लिए फलदायी सिद्ध होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है। जिस व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी हो, शरीर कमजोर हो, संघर्ष करने की इच्छा शक्ति कमजोर हो, थकावट ज्यादा रहती हो उनके लिए भी सूर्यदेव की यह आराधना रामबाण इलाज की तरह सिद्ध होगी। याद रखिए, मंत्रों की शक्ति अपार है, विधिवत श्रद्धापूर्वक किए गए जाप फलीभूत होते ही हैं।
Published on:
19 Aug 2018 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
