
Corona: नए स्ट्रेन ने दिखाए कोरोना के विभिन्न प्रकार के लक्षण, घातक नहीं, लेकिन फैलाव ज्यादा,
जबलपुर। कोरोना संक्रमण के लगातार फैलाव के बीच लापरवाही जारी है। जबलपुर में महाराष्ट्र से आने वाले ट्रेनों के यात्रियों के रेलवे स्टेशन में उतरने पर स्क्रीनिंग नहीं हो रही है। छिंदवाड़ा में लॉकडाउन के बावजूद चोरी-छिपे कुछ बसों का शहर से संचालन हो रहा है। संक्रमण से सुरक्षा के लिहाज से नागपुर तक बसों की आवाजाही पर पहले से रोक लगी है। ट्रेनों के लगातार संचालन और कोरोना संवेदनशील शहरों से आने वाले यात्रियों की स्टेशन में जांच नहीं होने से संक्रमण का खतरा है। संक्रमण के मामले बढऩे पर शुक्रवार को मुख्य रेलवे स्टेशन में कोरोना जागरुकता को लेकर रेलवे ने अभियान चलाया। आरपीएफ ने यात्रियों, रेल कर्मियों और अन्य लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी। प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में जांच की गई। बिना मास्क पहने मिले 102 लोगों को पकड़ा गया। सौ-सौ रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा शुक्रवार को मुख्य रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। संक्रमण से बचाव की व्यवस्था और उपायों का जायजा लिया। कलेक्टर ने यात्री सहित किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क पहनें स्टेशन परिसर में प्रवेश ना देने के निर्देश दिए। ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए कहा है। यात्रियों के प्रवेश एवं संक्रमण की रोकथाम के लिए अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान डीआरएम डॉ. संजय विश्वास, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे। जानकारों का कहना है कि प्रशासन कई मामलों में अनदेखी कर रहा है। आने वाले दिनों में इसका खामियाजा कोरोना के कहर के रूप में सामने आ सकता है। आम लोग भी इसे गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं।
Published on:
03 Apr 2021 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
