
RDVV : डिग्री कोर्स में सीटें फुल, प्रोफेशनल्स सब्जेक्ट को नहीं मिल रहे छात्र
जबलपुर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रोफेशनल कोर्सेस में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाने के लिए सबसे अधिक जोर लगाया गया। लेकिन, इन्हीं विषयों में सीमित छात्रों ने प्रवेश लिया। जबकि डिग्री कोर्सेस में प्रवेश के लिए छात्रों की कतार लगी हुई है। कई डिग्री कोर्स में 10 दिन पहले ही सीटें भर चुकी हैं। रादुविवि प्रशासन ने इस साल अप्रैल-मई से ही प्रवेश को लेकर कवायद शुरू कर दी थी। विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए 1850 आवेदन आए, जबकि विवि में खाली सीटों की संख्या 1500 है।
इन विषयों में सीटों से अधिक आवेदन
एलएलएम, बी फार्मा, एमए हिस्ट्री, एलएलएम, एमए योगा, संस्कृत, लाइब्रेरी साइंस, पॉलीटिकल साइंस, एमएससी अंग्रेजी, एमएससी मैथ्स, एमए जिऑग्रफी समेत अन्य विषयों में निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन आए हैं। प्रत्येक विषय के लिए 30-30 सीटेंं निर्धारित हैं। इन सभी विषयों में आवेदन जमा करने पर रोक लगा दी गई है।
31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
प्रवेश समिति प्रभारी प्रो. अंजना शर्मा ने बताया, विश्वविद्यालय में प्रवेश की स्थिति बेहतर हो रही है। छात्रों के बढ़े रुझान को देखते हुए प्रवेश प्रक्रिया को बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया गया है।
बीएएलएलबी में आवेदन पर रोक
जानकारी के अनुसार बीएएलएलबी में 80 सीटों के लिए 350 आवेदन आए हैं। विवि प्रशासन ने अब इस विषय में प्रवेश के लिए आवेदन पर रोक लगा दी है। मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया गया।
इन प्रोफेशनल कोर्स में आवेदन कम
बीवोक, ट्राइबल स्टडी, साइबर सिक्यूरिटी, रिन्यूवल एनर्जी, साइबर सिक्यूरिटी, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एमए एजुकेशन, रूलर डवलपमेंट और एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स।
- 1500 सीटों पर होना है प्रवेश
- 1850 आवेदन अब तक आए
- 16 विषयों में प्रवेश फुल
- 10 विषयों में 50त्न सीटों के लिए आए आवेदन
- 31 जुलाई तक चलेगी प्रवेश प्रक्रिया
विश्वविद्यालय में प्रवेश बढ़ाने के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं। नतीजतन इस वर्ष प्रवेश संख्या में इजाफा हुआ है। जिन विषयों में प्रवेश संख्या बेहद कम है, वहां विशेष प्रयास किए जाएंगे।
प्रो. कपिलदेव मिश्र, कुलपति, रादुविवि
Published on:
25 Jul 2018 06:06 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
