
Milk
जबलपुर। दूध और दूध से बने पदार्थों और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। प्रशासन व पुलिस जिला स्तर पर मिलावटखोरों के विरुद्ध बेखौफ कार्रवाई करें। आवश्यक होने पर रासुका और जिलाबदर की कार्रवाई की जाए। ये निर्देश लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए। मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने कहा की मिलावटखोरों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाया जाए। दूध समेत अन्य खाद्य पदार्थों होने वाली मिलावट की बुराई को हर हाल में खत्म किया जाए। मिलावट वर्तमान समेत आने वाली पीढिय़ों को प्रभावित करेगी। जिला मुख्यालय के साथ तहसील, विकासखंड सहित सभी कस्बों में खाद्य सामग्री के नमूने लेकर परीक्षण कराया जाए। मिलावटी सामग्री का परिवहन करने वाले वाहन मालिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए।
सूचना तंत्र विकसित करें
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएस ने निर्देशित किया की प्रभावी सूचना तंत्र विकसित करें। दूध, मावा और दूध से बने अन्य पदार्थों व तेल के लगातार सेम्पल लिये जाएं।
नामजद हो कार्रवाई
कार्रवाई नामजद की जाए। मिलावट में लिप्त संस्थानों के मालिकों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए जाएं। उन्होंने कहा मिलावट देशद्रोह-राजद्रोह जैसा अपराध है। इसके विरूद्ध कार्रवाई भी उतनी ही सख्त होना चाहिए।
जबलपुर में स्थापित होगी प्रयोगशाला
स्वास्थ्य विभाग की पीएस पल्लवी जैन गोविल ने बताया की खाद्य सुरक्षा के लिए जबलपुर में प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।
read also : शहर में कई जगह बिक रहा सस्ता पनीर और घी, नकली होने का संदेह
ये थे शामिल
वीसी में कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, डॉ सलोनी सिडाना, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार व सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल थे।
Published on:
27 Jul 2019 01:45 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
