13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षिका के बाद लापता बेटे का भी नहर में उतराती मिली लाश

-शनिवार सुबह 9.30 बजे स्कूटी से बेटे को लेकर निकली शिक्षिका की दोपहर में मिली थी लाश, मोबाइल घर में मिला

2 min read
Google source verification
teacher_1.jpg

After the teacher, the missing son also found dead in the canal

जबलपुर। मझगवां कस्बे से चार किमी दूर बरगी के दायी तट वाली नहर में शनिवार दोपहर 32 वर्षीय शिक्षिका की लाश मिलने के दूसरे दिन बेटे का भी शव पुलिस ने नहर से बरामद किया। शिक्षिका नेगई स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ाती थी। पति सेना में है। सुबह 9.30 बजे वह ढाई वर्ष के बेटे को साथ लेकर सास-ससुर से स्कूल जाने को बोलकर निकली थी। स्कूटी का अब भी पता नहीं चला। उसका मोबाइल घर में मिला। मझगवां पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है।
सुबह मिली बेटे पार्थ की लाश
टीआई अन्नीलाल सैय्याम ने बताया कि दोपहर 1.43 बजे के लगभग सिंघुली गांव स्थित बरगी दायीं तट नहर में ग्रामीणों ने शिक्षिका की लाश देख खबर दी थी। मौके पर पहुंचे मझगवां वार्ड नम्बर एक निवासी सोनेलाल पटेल और उनकी पत्नी सगुन बाई ने शव की पहचान बहू ज्योति उर्फ ज्योत्सना काछी (32) के रूप में की थी। पुलिस को सोनेलाल ने बताया कि बहू ज्योति कटनी के ढीमरखेड़ा स्थित नेगई में शिक्षिका थी। वह सुबह 9.30 बजे स्कूटी एमपी 20 एसएफ 5046 से ढाई वर्षीय बेटे पार्थ काछी के साथ स्कूल जाने का बोलकर निकली थी। पूरी रात बेटे और स्कूटी की तलाश में पुलिस जुटी थी। सुबह बेटे पार्थ का शव मझगवां नहर में मिली। स्कूटी का अब तक पता नहीं चला

IMAGE CREDIT: patrika

पति है सेना में, 2013 में हुई थी शादी-
ज्योति का मायका सिलौंडी के पास अतरसूमा (कटनी) में है। 2013 में उसकी शादी धर्मेंद्र कुमार काछी के साथ हुई थी। धर्मेंद्र सेना में है। मामले की खबर उसे भी दी जा चुकी है। मौके पर पहुंचे ज्योति के पिता ने सास-ससुर के खिलाफ प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है।
शरीर में नहीं कोई चोट-
ज्योति के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले थे। उसकी लाश साड़ी व एप्रान में मिली थी। यहां तक कि उसे पैर की सैंडिल तक सही-सलामत थी। जहां ज्योति की लाश मिली, वहां से 600 मीटर की दूरी पर वो पुलिया है, जहां से होकर वह स्कूल जाती थी। मझगवां से नेगई स्थित स्कूल की दूरी लगभग 12 किमी है। ढाई वर्षीय बेटे पार्थ के साथ शिक्षिका के शव का पीएम कराने के लिए पुलिस ने सिहोरा भेज दिया है।