23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले ट्रेनिंग, फिर सीमा पर अ​ग्निवीरों की तैनाती

सेना भर्ती कार्यालय से दो बैच रवाना, तीसरा 26 को जाएगा

2 min read
Google source verification
batches of Agniveers

सेना भर्ती कार्यालय से अग्निवीरों के दो बैच शनिवार को रवाना हुए

जबलपुर. मातृभूमि की रक्षा की कसम खाकर युवा अग्निवीर अग्निपथ पर निकल पडे़। सेना भर्ती कार्यालय से अग्निवीरों के दो बैच शनिवार को रवाना हुए। आत्मविश्वास से लवरेज यह युवा देश के सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेनिंग लेने के बाद सीमाओं पर तैनात होंगे। 26 दिसंबर को तीसरा बैच रवाना किया जाएगा।

हेड क्वार्टर मध्यभारत एरिया जबलपुर से पहले और दूसरे बैच के रूप में 253 युवाओं का बैच प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। इसी प्रकार तीसरे बैच में 161 अग्निवीर शामिल रहेंगे। कुल 414 युवाओं को देशभर में संचालित सेना के 27 रेजिमेंटल सेंटर में छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें उन्हें हर परििस्थति में रहने के लिए तैयार किया जाएगा। आधुनिक हथियारों का संचालन इस ट्रेनिंग का प्रमुख भाग रहेगा।

भेजा गया था ज्वाइनिंग लेटर

ट्रेनिंग के उपरांत यह सभी युवा अग्निवीर बन जाएंगे। फिर सीमाओं पर दुश्मन पर नजर रखने और उनकी हरकतों का करारा जवाब भी देंगे। ज्ञात हो कि इससे पहले इन युवाओं ने भर्ती रैली में शामिल होकर शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा पास की थी। सफल उम्मीदवारों को भर्ती कार्यालय से ज्वाइनिंग लेटर भेजा गया था। जो युवा तय अवधि तक भर्ती कार्यालय पहुंचे, उन्हीं में अलग-अलग बैच तैयार कर रवाना किया गया।

युवाओं में दिखा उत्साह
बैच की रवानगी से पहले सभी युवा भर्ती कार्यालय में एकत्रित हुए। सभी के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। उन्होंने एक स्वर में कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए वे सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तैयार हैं। सभी को ज्वाइंन लेटर दिया गया। इसमें तमाम प्रकार की जानकारियाें के अलावा उनके ट्रेनिंग सेंटर का नाम और पता भी दिया गया। ज्ञात हो कि मप्र से पहला बैच मउ से 22 दिसंबर को भेजा गया है।

गुजरना पड़ा कठिन परीक्षा से
जबलपुर में अग्निवीर पुरुष भर्ती रैली में युवाओं को काफी कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ा। 15 से 25 सितंबर तक आयोजित भर्ती रैली में प्रदेश के 14 जिलों के लिए 66 हजार युवाओं को बुलावा पत्र भेजा गया था। इसमें 44 हजार रैली में भाग लिया। उसमें भी महज 21 सौ युवा दौड़ पास कर पाए। वहीं लिखित परीक्षा के लिए 1601 युवा मेरिट में आए। उनकी परीक्षा जबलपुर में ही आयेाजित की गई। इस परीक्षा में मात्र 397 युवा पास हो सके थे।